दस जलागम परियोजनाओं पर खर्च होंगे 92 करोड़

By: May 19th, 2018 12:05 am

 नाहन —प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत  जिला सिरमौर के पांचों विकास खंडों नाहन, पांवटा, शिलाई, राजगढ़ तथा संगड़ाह में 92 करोड़ रुपए की लागत से दस जलागम परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत 94 ग्राम पंचायतों में 61882 हेक्टेयर भूमि का चयन कर उपचार किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत जिला सिरमौर को अब तक 19 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से विभिन्न परियोजनाओं पर 16 करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है तथा परियोजना के तहत 436 वर्षा के पानी के संग्रहण टैंक व 87 सिंचाई कूहलों का निर्माण किया गया है। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को 30 जून, 2018 तक बकाया राशि को खर्च करने के निर्देश दिए, ताकि परियोजना की शेष राशि के लिए मांग की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में जलागम परियोजना के तहत 285 स्वयं सहायता समूहों को 74 लाख रुपए की परिक्रमी निधि वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त इन समूहों के सदस्यों को विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यकलापों द्वारा भी स्थानीय लोगों को जीविकापार्जन हेतु उनकी कार्य दक्षता में सुधार लाया जा रहा है। इस अवसर पर रति राम उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी, आरके झांब सहायक परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नाहन तथा जिला के पांचों विकास खंडांे से आए जलागम विकास टीम सदस्यों ने भाग लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App