देवताओं के सम्मान में सजा मौहल मेला

By: May 9th, 2018 12:05 am

किन्नौरी लोक नृत्य  पर थिरके छात्र

सैंज – केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी सैंज में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में एनएचपीसी सैंज चरण दो के मुख्य अभियंता जिनेश साहनी मुख्यातिथि रहे। छात्रों ने कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें किन्नौरी लोक नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया। इस दौरान स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, समूहगान, नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा अभिनय गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मूक अभिनय द्वारा जहां छात्रों ने देशभक्ति की भावना प्रस्तुत की। वहीं, लोक गीतों के माध्यम से छात्रों ने हिमाचल की संस्कृति से भी परिचय करवाया। विद्यालय की प्राचार्या मंजु रानी शर्मा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला गया। इस समारोह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के समादेष्टा बीर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज के प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत दुशाहड़ के प्रधान सहित एनएचपीसी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक संध्या में रमेश विक्की ने मचाया धमाल

कुल्लू – देवता आदि ब्रह्मा  खोखन, देवता जवाणी महादेव नेउली, नैणा माता भूलंग,  देवता रणपाल  मौहल और देवता वीर नाथ जनाल के सम्मान में तीन दिवसीय मौहल मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले की  पहली  सांस्कृतिक संध्या  में ग्रीन हिल्स कंज्यूमर केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ग्राम पंचायत मौहल की प्रधान उमा देवी, उपप्रधान शिव सिंह नेगी ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरा के साथ स्वागत किया। वहीं, सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध कलाकार गायक रमेश ठाकुर और विक्की राजटा ने अपने गीतों को प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। वहीं, स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं।

देव आगमन के साथ आनी मेला शुरू

आनी — यहां का पारंपरिक एवं ऐतिहासिक चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला मंगलवार को क्षेत्र के अराधय देवी-देवताओं के आगमन के साथ शुरू हो गया। मेले में पधारने पर मेला कमेटी अध्यक्ष॒ एवं एसडीएम आनी चेत सिंह व मेला देवी-देवता स्वागत कमेटी के अन्य सदस्यों ने उनका पारंपरिक तरीके के भव्य स्वागत॒किया। मेले में सर्वप्रथम यहां के अराधय गढ़पति देवता शमशरी महादेव ने देव वाद्य यंत्रों की धुन पर अपने सैकड़ों कारकूनों सहित पूरे लाव लश्कर के साथ शिरकत की और देव नृत्य कर माहौल को देवमय बनाया। उनके बाद देवता देहुरी नाग, पनेवी नाग, बयुंगली नाग तथा ओलवा के कुलक्षेत्र महादेव ने शिरकत और मेला कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया। मेले के शुभांभ में हालांकि मौसम ने भी काफी खलल डाला, मगर देवलुओं ने भारी बारीश के बीच देवताओं संग नृत्य किया और मेले की प्राचीन संस्कृति का निर्वहन किया। मेले के शुभारंभ पर स्थानीय स्कूली बच्चों के आलावा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग कुल्लू के नाटय दल के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से मेले में आये लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों की सुंदर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।  मेले में विभिन्न विभाग की लगी प्रदर्शनियों का विधायक किशोरी लाल सागर ने उद्घाटन किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App