धारगौरा में पांच दिन से अंधेरा

By: May 12th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —रामपुर खंड की धारगौरा पंचायत के गौरा एक के पांच गांवों में पिछले पांच दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। बीते दिनों मौसम खराब होने से आसमानी बिजली गिरने से यहां पर लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। इसके बाद लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं, विद्युत बोर्ड के पास ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध नहीं है। गौरा एक के गौरा, मकरोड़ा, धारा, कांदलू नाला और धड़ीडवार में लाइट की समस्या विकराल हो चुकी है। लाइट न होने से रात के समय भी घरों से बाहर निकलने में ग्रामीण कतराने लगे हैं। ग्रामीण नेत्रपाल, कृष्ण चंद, एसी चौहान, देवेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, सुशील कुमार, लक्ष्मी नंद, शांति, कमला नंद ने कहा कि कुछ दिन पूर्व आसमानी बिजली गिरने से 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। इस कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा सराहन विद्युत बोर्ड के कर्मचारी भी बिजली सप्लाई सुचारू करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी बोर्ड के जेई मौके पर तो पहुंचे लेकिन वे भी ट्रांसफार्मर न होने के कारण सप्लाई को अन्य किसी ट्रांसफार्मर से देने की बात कर रहे थे, लेकिन इससे ग्रामीणों की समस्या कम नहीं होगीए क्योंकि यदि किसी अन्य ट्रांसफार्मर पर लोड डाला जाता है तो वह भी नाकाफी होगा। उधर, विद्युत बोर्ड सराहन के एसडीओ प्रदीप नेगी ने भी माना की आसमानी बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया है। इस कारण लोगों को बिना लाइट के रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के कर्मचारी फील्ड में जाकर लाइट को सुचारू करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं और दूसरे ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया जा रहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App