नया-पुराना टारगेट करें पूरा

By: May 25th, 2018 12:07 am

चंबा – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गत वर्षों के लिए मिले लक्ष्यों में से लंबित लक्ष्यों को भी चालू विरु वर्ष में दिए गए नए लक्ष्यों के साथ ही पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की गवर्निंग बाडी की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।  बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया ने की।   बैठक में ये निर्देश दिए गए कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर कार्यान्वित की जाने वाली स्कीमों की संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा निरंतर मानिटरिंग की जानी चाहिए ताकि स्कीमों का कार्यान्वयन समय पर पूरा हो सके और वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य उसी विरु वर्ष के अंत तक पूरे हो सके।   अतिरिक्त उपायुक्त एवं द्गोजेक्ट डायरेक्टर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को विभिन्न विकासात्मक स्कीमों के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि जारी की जाती है।  उन्होंने कहा कि स्कीमें और अन्य विकास कार्य धरातल पर भी दिखने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में खंड विकास अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। बैठक के दौरान राजीव आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना,  राजीव आवास योजना और मनरेगा की भी समीक्षा की गई । बैठक के दौरान ही स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी चर्चा की गई।  इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत स्कीमों के शेल्फों को भी पारित किया गया। जिले की 110 ग्राम पंचायतों में 10970 स्कीमों के लिए चार करोड़ 27 लाख रुपए के बजट को मंजूरी दी गई।  बैठक में बताया गया कि वर्ष 2017-18 के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में 4 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है।  बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राम कमल,  सहायक महाप्रबंधक सहकारी बैंक जेआर भारद्वाज,  प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विनीत कुमार व अन्य कई विभागीय अधिकारियों के अलावा खंड विकास अधिकारी मैहला सुशीला शर्मा,  खंड विकास अधिकारी पांगी केसी ठाकुर,  खंड विकास अधिकारी भरमौर योगेंद्र कुमार और खंड विकास अधिकारी सलूणी इंदु शर्मा भी मौजूद रही।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App