पत्नी-बेटी के साथ अजमेर शरीफ में भज्जी

By: May 12th, 2018 12:06 am

अजमेर— आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह  ने कुछ वक्त निकालकर परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की। पत्नी गीता बसरा और बिटिया हिनाया हीर के साथ हरभजन अजमेर की गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने पहुंचे। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल चढ़ाए। हरभजन के साथ पत्नी गीता यहां पारंपरिक परिधान में नजर आ रही थीं। हरभजन सिंह और गीता बसरा जब दरगाह पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App