पीएम के पास समय नहीं तो खुद कर दो उद्घाटन

By: May 11th, 2018 12:07 am

सुप्रीम कोर्ट का एनएचएआई को आदेश, जून में शुरू करें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे

नई दिल्ली— सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश में वीवीआईपी कल्चर को दर्पण दिखाने वाला एक अहम निर्देश दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने पीएम नरेंद्र मोदी की व्यस्तता से अटके पड़े गाजियाबाद को हरियाणा के पलवल से जोड़ने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को तय समय पर खोलने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई पर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को आदेश दिया है कि प्रधानमंत्री से उद्घाटन के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है और इस साल जून तक इसे खोल देना चाहिए। बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के खुलने से दिल्ली पर ट्रैफिक का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। दिल्ली होकर हरियाणा जाने-जाने वाली गाडि़यां इस एक्सप्रेस-वे से बाहर ही बाहर निकल जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री के पास उद्घाटन के लिए समय नहीं है और 31 मई तक उद्घाटन नहीं होता है, तो जून में इसे आप पब्लिक के लिए खोल दें। बता दें इस वक्त कर्नाटक में चुनावों के कारण पीएम की व्यस्तता काफी अधिक है। ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे इसलिए बनाया जा रहा है ताकि यूपी से हरियाणा होते हुए आने-जाने वाले ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश ही न करना पड़े। अभी ये सभी ट्रक दिल्ली होकर आते-जाते हैं, जिससे दिल्ली पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ता है। बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल की वजह से पलवल से कुंडली के बीच सफर का सफर आधे से भी कम वक्त में पूरा हो जाएगा। बता दें कि ईस्टर्न पेरिफेरल को तैयार करने में एनएचएआई ने काफी मेहनत की है और इसे सजाने पर भी काफी काम किया गया है। एनएचएआई ने इस रोड पर के इंटरचेंज प्वाइंट्स और पुलों पर 28 रंगीन फाउंटेन लगाए हैं। साथ ही ऐतिहासिक महत्त्व की इमारतों के रेप्लिका लगाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे के किनारे फेंसिंग लगाई है, ताकि कोई जानवर इस पर न चढ़ पाए। साथ ही, इस रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम चल रहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App