पूबोवाल में बनेगा स्मृति वन

By: May 28th, 2018 12:05 am

ऊना —मौत के बाद भी अपनों की याद को जिंदा रखने के लिए अब हर ऊनावासी स्वर्ग सिधार गए अपने परिवार के सदस्य की याद में एक पौधा लगाएगा। जिसके लिए वन विभाग ऊना ने स्मृति वन के नाम से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसके तहत हरोली क्षेत्र के गांव पूबोवाल में श्मशानघाट के समीप यह स्मृति वन बनाया जाएगा। यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो जिला की अन्य पंचायतों में भी इसे शुरू किए जाने की योजना है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वन विभाग द्वारा शुरू की गई यह एक अच्छी पहल है। इससे एक तो दुनिया को अलविदा कर गए इनसान की याद ताजा रहेगी तो वहीं वायुमंडल भी शुद्ध बनेगा। अपने परिजन की याद में लगाए गए पौधे की देखभाल भी परिवार के सदस्य अच्छे से करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत श्मशानघाट के साथ करीब एक हेक्टेयर भूमि पर यह स्मृति वन बनाया जाएगा। जिसकी फेंसिंग वन विभाग करेगा। जब गांव में किसी परिवार के सदस्य की मौत होती है तो उस परिवार के सदस्य मृतक के नाम से इस स्मृति वन में एक पौधा लगाएंगे। जिसमें वन विभाग अपना हर संभव योगदान देगा। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। परिवार सदस्य जो भी पौधा लगाना चाहे अगर वह वन विभाग के पास उपलब्ध होगा तो परिवार के सदस्यों को उपलब्ध करवाया जाएगा। मृतक के परिवार की ओर से इस पौधे पर मरने वाले के नाम की पट्टिका भी लगाई जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App