प्रदेश में नौ आईएएस को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव-ग्रेड

By: May 22nd, 2018 12:20 am

शिमला –आईएएस में आने के बाद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव-ग्रेड मिलने की राह ताक रहे नौ आईएएस अधिकारियों का इंतजार खत्म हो गया है। इन अधिकारियों को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने यह ग्रेड दे दिया है, जिसके बाद इनका वेतनमान भी बदल जाएगा। वर्ष 2008 बैच के इन आईएएस अधिकारियों को पहली जनवरी, 2017 से नया वेतनमान मिलेगा। इनका वेतनमान 78800-209200 का होगा। जिन नौ आईएएस अधिकारियों को यह लाभ मिला है, उनमें शिमला के जिलाधीश अमित कश्यप, सामान्य उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया, निदेशक वित्त एवं लोक लेखा हंस राज चौहान, निदेशक उद्योग राजेश शर्मा, सेटलमेंट आफिसर कांगड़ा राखिल काहलों, निदेशक आयुर्वेदा संजीव भटनागर, सचिव लोक सेवा आयोग संजीव पठानिया, श्रमायुक्त-कम-निदेशक रोजगार हिमांशु शेखर चौधरी तथा निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग  डा. नरेश कुमार लट्ठ के नाम शामिल हैं। वहीं, करीब आधा दर्जन वरिष्ठ एचएएस अधिकारी आईएएस में आने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पांच या छह अधिकारी आईएएस में शामिल होने हैं, जिनको वरिष्ठता के आधार पर प्रोमोशन मिलेगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App