प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाएं एनसीईआरटी की किताबें

By: May 1st, 2018 12:01 am

नंदपुर भटोली —प्राथमिक स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ानी चाहिएं, लेकिन इस बार भी स्कूलों में एससीईआरटी की किताबें ही बांटी जा रही हंैं। यह बात राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने कही। सोमवार को संघ की महत्त्वपूर्ण बैठक प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी की अध्यक्षता मंें नगरोटा सूरियां मंे हुई। बैठक मंे इंद्र सिंह ठाकुर संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ, महासचिव रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, प्रमोद कपिल, रविंद्र पठानिया, संजय पीसी, जिला प्रधान कांगड़ा रमेश बिजलवान, चंबा से बलविंद्र सिंह बैंस,  ऊना से देश राज, हमीरपुर से राकेश पटियाल, बिलासपुर से प्रेम ठाकुर,  मंडी से कुलदीप ठाकुर, कुल्लू से रजनीश कौशिक व सोलन से ठाकुर सुखदर्शन ने  भाग लिया। इस दौश्रान संघ के पदाधिकारियों ने विभाग ने प्राथमिक शिक्षा विभाग मंें युक्तिकरण के लिए जो पत्र निकाला है, उसका कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि प्राइमरी मंे हर साल युक्तिकरण करना बच्चों के साथ सरासर धोखा है। पदाधिकारियों ने कहा कि  प्राइमरी विंग के साथ किसी प्रकार की कोई भी छेड़छाड़ प्राथमिक शिक्षक संघ सहन नहीं करेगा। अगर युक्तिकरण की प्रक्रिया को रोका नहीं गया तो प्राथमिक शिक्षक संघ सड़कों पर उतरने से भी गुरेज़ नहीं करेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App