बड़ी जल्द चुराह के आएंगे…अच्छे दिन

By: May 15th, 2018 12:05 am

चंबा —विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि कुदरती खजाने से भरपूर चुराह घाटी को एडवेंचर टूरिज्म और हेलि टैक्सी सेवा आने वाले समय में एक नई पहचान दिलाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात सोमवार को बैरागढ़ में भोपाल बेस्ड निजी संगठन जुनून, साच पास टूअर एंड ट्रैवल और हाई लैंड ट्रैकर्ज द्वारा संयुक्त तौर पर शुरू किए गए एडवेंचर कैंप के मौके पर कही।  उन्होंने कहा कि चुराह घाटी में ट्रैकिंग की अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं का दोहन करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को भी शामिल किया जाएगा ताकि देश-विदेश से पर्यटक इस खूबसूरत घाटी का रुख कर सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्वरोजगार का एक ऐसा बेहतरीन जरिया है, जो न केवल लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर पैदा करता है बल्कि समग्र तौर पर पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास में भी सहायक होता है। चुराह घाटी को हेलि टैक्सी सेवा से जोड़ने के मकसद से विभिन्न जगहों पर हेलिपैड के निर्माण की भी योजना है। हेलिपैड एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के अलावा आपात स्थिति में भी कारगर भूमिका अदा करेंगे। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग को इस घाटी को लेकर एक ऐसी कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी कहा है, जिससे चुराह में एडवेंचर टूरिज्म को नई दिशा मिले।  बैरागढ़ क्षेत्र में शुरू किए गए इस एडवेंचर कैंप में विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटकों की मौजूदगी यह साबित करती है कि घाटी का भविष्य टूरिज्म से जुड़ी इस तरह की गतिविधियां भी बदल सकती हैं। घाटी के जितने भी इलाके संपर्क सड़कों से जुड़ेंगे, टूरिज्म का आधार भी उतना ही बढ़़ेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने टेपा में जातर मेले में भी शिरकत की और लोगों के साथ सामूहिक नाटी भी डाली।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App