बल्ह में नशे के खिलाफ कार्यशाला

By: May 12th, 2018 12:05 am

 कुल्लू  —आज सहभागिता हमारी और आपकी कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बल्ह में एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमेंपुलिस अधीक्षक शालिनी अगनिहोत्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। इस अवसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने पिरड़ी महादेव के प्रागण में कूड़ेदान स्थापित कर किया और लोगों को स्वच्छता का का संदेश दिया।  इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला मंडलों और युवक मंडलों से अपील किया कि आज के युवा कई तरह के नशों में उलझ रहे हैं जो कि आने वाले पीड़ी के लिए एक शुभ संकेत नहीं है। क्योंकि आज का युवा कल के देश का भविष्य है और अगर आज का यह नौजवान वर्ग ही अगर नशे के इस जहर में उलझता जाएगा तो आने वाले समाज का भविष्य अंधकार भरा होगा। पुलिस अधीक्षक ने समस्त उपस्थित सभा से अपील की है कि  युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जिला पुलिस  प्रशास, नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे सहभागिता में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्यों को सुना  व हल करने के बारे में सुझाव भी दिए। इसी सभा मे एक महिला ने शिकायत की कि मौहल नेचर पार्क में कुछ उपद्रव करने वाले बैठे होते हैं तो पुलिस अधीक्षक ने सभा के तुरंत बाद स्वयं नेचर पार्क पहुंच औचक निरीक्षण भी किया और वहां कुछ उपद्रवियों पर तुरंत  खदेड़ा।   महिला मंडलों से भी आपसी सहयोग की अपील की है। ’सभी के सहयोग से समाज को नशे से मुक्त किया जा सकता है। नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डा. लाल सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगर हम सभी एक जुट होकर नशे के खिलाफ आंदोलन करेंगे तो हम निश्चित तौर पर एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते है। इस दौरान सम्मर इन्टर्नशिप की दी जानकारी। बीजू राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी व जिला प्रोजेक्ट संयोजक नें सभी महिला मंडल व युवा मंडल के भी सदस्यों को स्वच्छ भारत इंटरनशिप कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, जिसके अंतर्गत 100 घंटे काम करना है और पुरस्कार के बारे में भी जानकारी दी, जिसके दौरान जिला स्तर पर प्रथम को 30 हजार ए 20,000 दूसरा और तीसरे स्थान के लिए10,000 रुपए रहेगी ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App