बस स्टैंड में ही उतारें-चढ़ाएं सवारियां

By: May 21st, 2018 12:05 am

 नेरवा —एसडीएम चौपाल मुकेश रिपासवाल व तहसीलदार नेरवा ने संयुक्त प्रशासनिक टीम के साथ नेरवा बाजार का औचक निरीक्षण किया। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यापारियों से एक पेटी से अधिक एक हजार से अधिक प्रतिबंधित थर्मोकोल की थालियां बरामद की गईं। इस दौरान बाजार में मुर्गे का थोक व्यापार करने वाले व्यापारी को हिदायत दी गई कि वह मुर्गे रखने का स्टोर एक सप्ताह के भीतर बाजार से बाहर ले जाए। अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नेरवा के तीन बीयर बारों में शौचालय में सफाई को लेकर भी कड़ी हिदायत दी गई। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुकानों के बाहर सड़क के साथ सामान न लगाएं। जिन दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सड़क तक छज्जे लगाए हैं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर ये छज्जे हटाने के आदेश भी दिए गए। चेतवानी दी गई है कि यदि एक हफ्ते के अंदर छज्जे नहीं हटाए गए तो मजबूरन प्रशासन को ही यह छज्जे हटाने पड़ेंगे। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि खुली सिगरेट व बीड़ी न बेचें ऐसा करने व पकडे़ जाने पर भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है। दुकानों के बाहर पोलिथीन व कूड़ा बिखेरने वालों पर भी शिकंजा कसने की चेतावनी जारी की गई। परिवहन निगम को आदेश दिए गए कि नेरवा थाना के नीचे न तो सवारियां चढ़ाएं और न ही उतारें। केवल बस स्टैंड में ही सवारियां उतारें व चढ़ाएं। सब्जी विक्रेताओं, ढाबा मालिकों व मीट विक्रेताओं को सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। ढाबा मालिकों को एक सप्ताह के अंदर सॉक पिट बनाने केभी आदेश दिए गए। बाजार के प्रशासनिक निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने बाजार में सड़क किनारे खड़ी की गई नौ गाडि़यों के चालान भी काटे। एसडीएम चौपाल मुकेश रिपासवाल व तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी हिदायतों व नियमों की अवहेलना करता पकड़ा गया तो नियमों के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत सजा तक का प्रावधान है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App