बीस नहीं; पांच हों, पर कर्मठ हों

By: May 15th, 2018 12:05 am

गगरेट  —सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने अस्पताल आपके द्वार योजना के तहत तीन मोबाइल अस्पताल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शुरू किए हैं। इनमें 40 के करीब बायोलॉजिकल टेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यही नहीं बल्कि महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए उन्होंने सांसद निधि से स्तन कैंसर को डिटेक्ट करने के लिए दस मेमोग्राफी टेस्ट के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दस मशीनें भी स्थापित करवाई हैं। सांसद बेटी स्वाभिमान योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों को सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए गए हैं। सांसद अनुराग ठाकुर रविवार देर सायं गगरेट में आयोजित युवा महस मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिन छह विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी योजनाएं दीं उनमें भाजपा को हर का मुंह देखना पड़ा है। इसका कारण या तो लोगों को विकास पसंद नहीं है या फिर कार्यकर्ता जनता तक इन उपलब्धियों को पहुंचा नहीं पाए हैं। उन्होंने भाजयुमो का भी आह्वान कि बूथ पर बीस के स्थान पर बेशक पांच कार्यकर्ता ही बनाए जाएं, लेकिन वे कार्यकर्ता ऐसे होने चाहिए कि एक आवाज पर एकत्रित हो जाएं और पार्टी व सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अगले माह दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करवा दिया जाएगा। यही नहीं बल्कि दौलतपुर चौक से मरवाड़ी तक आठ किलोमीटर तक का रेल मार्ग भी अगले साल तक बिछा दिया जाएगा। युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़े इसके लिए सांसद स्टार खेल महाकुंभ करवाया जा रहा है।  विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को गगरेट विधानसभा क्षेत्र से भारी लीड दिलाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डा. श्याम वर्मा, सुशील कालिया, जिला परिषद सदस्य रमेश हीर, भाजयुमो अध्यक्ष अजय ठाकुर, प्रदेश सचिव राजीव कालिया सहित भारी  तादाद में भाजयुमो व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App