बेटे-बेटी को जहर दे मां ने लगाया फंदा

By: May 22nd, 2018 12:06 am

गरली में सामने आया दर्दनाक मामला

गरली, रक्कड़ – गरली के निकटवर्ती गांव बंडा (रक्कड़) में रविवार रात एक तीस वर्षीय महिला ने अपने नौ साल के बेटे और नौ महीने की बच्ची को जहर देकर मार डाला और फिर खुद भी फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलने पर डीएसपी ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी की अगवाई में मौके पर पहुंची रक्कड़ पुलिस की टीम ने पाया कि 30 साल की ममता ने कमरे में पंखे से फंदा लगाया था, जबकि उसकानौ साल का बेटा आर्यन व नौ महीने की दुधमुंही बेटी एक साथ बैड पर मृत पडे़ थे। पुलिस ने तुरंत तीनों शवों को कब्जे में लेकर वहां माजूद परिजनों के ब्यान कलमबंद किए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ममता के पति की गत दो महीने पहले अचानक हृदय गति रुकने से हुई मौत का हो गई थी। यह सदमा बर्दाश्त न होने के कारण वह परेशान रह रही थी और इसी के चलते पहले उसने अपने दोनों बच्चों को जहरीली दवाई पिलाई और फिर खुद फंदे से झूल गई। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद ही लगेगा। इस दर्दनाक मंजर को देखकर वहां मौजूद हर शख्स गमगीन था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात ममता देवी ने करीब दस बजे तक अपने बच्चों व करीब 90 साल के बुजुर्ग सास-ससुर के साथ खाना खाया। थोड़ी देर टीवी देखने के बाद वह दोनों बच्चों को साथ लेकर सोने के लिए अपने कमरे में चली गई। सुबह जब आठ बजे तक ममता ने अपना दरवाजा नहीं खोला, तो बुजुर्ग सास-ससुर ने दरवाजा खटखटाया और उसे आवाजें लगाईं। अंदर से कोई आवाज न आने पर उन्होंने घर के पास दुकान कर रहे बीडीसी रोहित डोगरा को बुलाया। उन्होंने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सारे दंग रह गए। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना रक्कड़ पुलिस, स्थानीय पंचायत प्रधान रत्न सिंह राठौर ब डीएसपी ज्वालामुखी को दी। बताया जा रहा है कि ममता का पति दिल्ली में दर्जी का काम करता था। उसने वहीं की रहने वाली ममता से शादी की थी। अचानक दो महीने पहले ममता के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और इसके बाद उसकी देख-रेख बुजुर्ग सास-ससुर व देवर-देवरानी ही कर रहे थे। ममता अपने पति की हुई अचानक मौत से मानसिक रूप से परेशान रह रही थी उसी को देखते हुए उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर–  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App