भीमाकाली मंदिर मंडी में हल होंगी पेंशनरों की दिक्कतें

By: May 15th, 2018 12:05 am

 ऊना —मंडी एवं समीपवर्ती जिलों से संबंधित हिमाचल प्रदेश के सैन्य तथा असैन्य पेंशनरों की पेंशन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए माता भीमाकाली मंदिर मंडी के सभागार में 17 व 18 मई को रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक पेंशन, इलाहाबाद द्वारा 155वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपनिदेशक, सैनिक कल्याण मेजर रघुबीर सिंह ने बताया कि पेंशनभोगी आवेदनकर्ता अपने प्रार्थना पत्र में अपना नाम, रैंक, ग्रुप रेजिमेंटल संख्या, आईसी संख्या, अभिलेख कार्यालय हैड आफिस का नाम व पता, सेवानिवृत्ति की तारीख, पीपीओ संख्या, पेंशन वितरण कार्यालय, बैंक ट्रेजरी व डीपीडीओ का नाम व पता, खाता संख्या और अपना पूरा पता फोन नंबर सहित अपनी शिकायत दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि रक्षा पेंशनभोगी अपनी पेंशन स्वीकृति भुगतान से संबंधित शिकायत दोहरी प्रति हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में शिव कुमार शर्मा, पेंशन अदालत अधिकारी, कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक पेंशन द्रौपदीघाट इलाहाबाद के नाम पर भेज सकते हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App