मंडी-जुन्गा-धर्मशाला का बढ़ेगा कद

By: May 2nd, 2018 12:01 am

प्रदेश की लैब्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता के लिए प्रक्रिया शुरू

धर्मशाला— हिमाचल में गंभीर आपराधिक मामलों को सुलझाने में अहम कड़ी बनने वाली फोरेंसिक लैब को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त होगी। नेशनल एक्रीडीटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलीब्रेशन लैबोरेट्रीज (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त करने को प्रारंभिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश की राज्य फोंरेसिक लैब जुन्गा, क्षेत्रीय फोरेंसिक लैब मंडी तथा धर्मशाला को यह मान्यता दिलवाई जाएगी।  क्षेत्रीय फोरेंसिक लैब धर्मशाला में एनएबीएल के मानकों के अनुसार प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।  लैब में एनएबीएल के मानकों के अनुसार व्यवस्थाआें को जांचने के लिए हाल ही में एनएबीएल के अधिकारी ने भी धर्मशाला का दौरा किया है। लैब का दौरा कर अधिकारी द्वारा इसकी रिपोर्ट दिल्ली में सौंपी गई है तथा अब जल्द ही एक चार सदस्यीय टीम भी लैब में व्यवस्थाआें को जांचने के लिए पहुंचेगी। एनएबीएल के मानकों पर प्रदेश की फोेरेंसिक लैब खरी उतरती हैं तो इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त हो जाएगी। जानकारी के अनुसार नेशनल एक्रीडीटेशन बोर्ड फार टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज से मान्यता प्राप्त होने के बाद प्रदेश की फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य होगी। इस मान्यता के लिए प्रदेश फोरेंसिक लैब प्रबंधन द्वारा काफी समय से प्रयास किया जा रहा था, जिसके चलते अब इसकी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस प्रक्रिया को आरंभ करते हुए एनएबीएल के अधिकारी ने भी मानकों के आधार पर व्यवस्थाआें को जांचने के लिए धर्मशाला लैब का दौरा किया है।   धर्मशाला लैब को एनएबीएल से मान्यता मिलती है तो इसको एक लोगो भी जारी किया जाएगा। लैब से मामलों की भेजी जाने वाली रिपोर्ट पर एनएबीएल के लोगो की स्टैंप लगाई जाएगी। जिसक चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लैब की रिपोर्ट पूरी तरह से मान्य होगी। उधर, उपनिदेशक क्षेत्रीय फोरेंसिक लैब उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला डा. मीनाक्षी महाजन तथा सहायक निदेशक डा. एसके पाल ने बताया कि एनएबीएल से मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके चलते एक अधिकारी ने हाल ही में धर्मशाला लैब का दौरा किया था। इस प्रक्रिया में धर्मशाला लैब एनएबीएल के मानकों पर खरी उतरती है तो इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर की मान्यता मिल जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App