महामहिम राष्ट्रपति को लिया गार्ड आफ ऑनर

By: May 21st, 2018 12:10 am

शिमला —राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। राष्ट्रपति का हैलिकॉप्टर रविवार दोपहर बाद छराबड़ा के कल्याणी हैलिपेड पर उतरा। वहीं छराबड़ा से लेकर छोटा शिमला तक पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा। एसपीजी, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने खुद मोर्चा संभाले रखा। वहीं राज्य की पुलिस भी भारी संख्या में तैनात रही। राष्ट्रपति का निवास रिट्रीट छराबड़ा में है, यहां पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे। छराबड़ा के आसपास सुरक्षा का घेरा बेहद कड़ा रखा गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाम के वक्त राजभवन पहुंचे। वहीं राजभवन में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति यहां से छराबड़ा को वापस रवाना हुए। इस दौरान भी इस मार्ग पर नौ बजे से करीब पौने घंटे तक मार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया। इसको लेकर पुलिस द्वारा पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी, जिसमें लोगों से छराबड़ा से छोटा शिमला मार्ग पर कम वाहनों के इस्तेमाल करने की अपील की गई थी। पुलिस ने इस मार्ग पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए थे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस ने छराबड़ा से लेकर छोटा शिमला तक मार्ग को खाली करवाया था। सड़क पर कहीं भी कोई वाहन नहीं खड़ा होने दिया गया।

हर मोड़ पर खाकी

रिट्रीट से उनके काफिले के प्रस्थान करने पर शाम सात बजे से करीब पौने घंटे तक छराबड़ा से लेकर छोटा शिमला तक ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इसके चलते रामपुर, ठियोग, चौपाल, रोहड़ू की ओर से आने वाले वाहनों को कुफरी के समीप रोक दिया गया। वहीं करसोग, ततापानी की ओर से आने वाले वाहनों को मशोबरा बाइफरकेशन से पहले ही रोक दिया गया था। वहीं लक्कड़ बाजार से संजौली आने वाले वाहनों को राष्ट्रपति के काफिला के गुजरने के दौरान रोका गया। इसी तरह पुराने बस अड्डे से छोटा शिमला आने वाले मार्ग पर भी इस दौरान यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App