मैड़ी में पंजाबी श्रद्धालुओं की क्वालिस गिरी, छह की मौत

By: May 1st, 2018 12:12 am

गुरदासपुर से आए थे माथा टेकने, पानी के टैंकर को पास देते हुए अनियंत्रित हुआ ओवरलोडिड वाहन

अंब— अंब उपमंडल के तहत मैड़ी से एक किलोमीटर दूर नैहरियां मार्ग पर श्रद्धालुओं से ओवरलोडिड एक क्वालिसगाड़ी के करीब 50 फुट गहरे नाले में गिर जाने से उसमें सवार चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 10 अन्य घायल हो गए। पीडि़त श्रद्धालु पंजाब के गुरदासपुर जिला से मैड़ी स्थित बाबा बड़भाग सिंह माथा टेकने आए थे तथा वापस घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान बटाला (गुरदासपुर) के हरदीप (25) पुत्र हजारा सिंह, सुरेंद्र (45) पुत्र स्वर्ण सिंह, कश्मीर कौर (50)पत्नी स्वर्ण सिंह व राजेंद्र कौर, मनजीत कौर व सुखबीर कौर के रूप में हुई।  घायलों को उपचार के लिए अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से चार घायलों की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया। इनमें से दो बाद में पीजीआई रैफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में भादस की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वालिस गाड़ी (डीएल 7 सीसी-6269)में तीन व छह वर्ष के दो बच्चों सहित कुल 16 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु धार्मिक स्थल मैड़ी में माथा टेकने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। इसी बीच मैड़ी से करीब एक किलोमीटर दूर ही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गुरदयाल सिंह ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। प्रारंभिक जांच के अनुसार पानी के टैंकर को पास देते वक्त चालक गाड़ी से संतुलन खो बैठा, जिसके बाद गाड़ी एक संकरे नाले में दो पलटे खाने के बाद बुरी तरह से फंस गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों के शवों को भी अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक बलबीर सिंह, एसडीएम अंब सुनील वर्मा, डीएसपी मनोज जम्वाल घायलों का हालचाल पूछने अंब अस्पताल पहुंचे, जबकि एसपी दिवाकर शर्मा ने ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचकर मामले से संबंधित पूछताछ की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App