येदियुरप्पा कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री

By: May 18th, 2018 12:10 am

अकेले ही ली शपथ, दो दिन में बहुमत साबित करने का दावा

बंगलूर— बुकानाकेरे सिद्धलिंगप्पा येदियुरप्पा ने विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच गुरुवार को कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री येदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बाद में होगा। श्री येदियुरप्पा तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्रिगण अनंत कुमार, प्रकाश जावड़ेकर, धमेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा तथा सदानंद गौड़ा समेत प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नवनिर्वाचित पार्टी विधायक मौजूद थे। शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि वह दो दिन के भीतर विश्वासमत साबित करेंगे। हालांकि बहुमत के लिए जरूरी विधायक वह कहां से लाएंगे, इस बारे में वह कुछ नहीं बोले। इसी बीच, कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार दोपहर को दावा किया कि बीएस येदियुरप्पा केवल एक दिन के सीएम होने जा रहे हैं और आधा दिन तो बीत भी गया है। इस दौरान उन्होंने गवर्नर पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने पहले नरेंद्र मोदी के लिए अपनी सीट का बलिदान किया था, एक दिन पहले उन्होंने उनके लिए संविधान और लोकतंत्र की बलि दे दी। उन्होंने भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देकर पहले संविधान का एनकाउंटर किया और गुरुवार को येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाकर उन्होंने दूसरा एनकाउंटर किया। इस बीच, कांग्रेस ने विधान सौध (विधान सभा के बाहर) के बाहर प्रदर्शन करने के बाद आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया। कांग्रेस को किसी भी तरह से अपने विधायकों को भाजपा की तरफ जाने से बचाना है। ऐसे में पार्टी विधायकों को वापस बिदाडी स्थित इगलटन रिजॉर्ट रखा गया है। इस बीच होर्स ट्रेडिंग के आरोप तेज हो गए हैं। भाजपा नेता येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं को विधानसभा के पास महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने देखा गया। कुछ देर बाद कांग्रेस के नेताओं के प्रदर्शन में जेडीएस के नेता और विधायक भी शामिल हो गए। उधर, भाजपा ने भले ही सीएम की कुर्सी हासिल कर ली है पर उसके सामने बहुमत साबित करने की बड़ी चुनौती है। ऐसे में कांग्रेस उसे 112 के जादुई आंकड़े को हासिल करने से हर हाल में रोकना चाहती है। भाजपा के पास 104 विधायक हैं और उसने एक निर्दलीय के समर्थन का दावा किया है। इसी बीच खबर है कांग्रेस के तीन विधायक रिजॉर्ट नहीं पहुंचे हैं। कर्नाटक के गवर्नर ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है, लेकिन उन्होंने शपथ लेने के बाद कहा है कि वह दो दिन के भीतर विश्वासमत साबित कर देंगे। उधर, कर्नाटक की सियासी लड़ाई में अब वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी कूद पड़े हैं। राम जेठमलानी ने कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जेठमलानी ने राज्यपाल के फैसले को संवैधानिक शक्ति का घोर दुरुपयोग बताया है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ ने तत्काल सुनवाई के लिए दायर की गई जेठमलानी की याचिका पर विचार किया और कहा कि गुरुवार तड़के कर्नाटक मामले की सुनवाई करने वाली तीन सदस्यीय स्पेशल बैंच शुक्रवार को इस पर सुनवाई करेगी।

कांग्रेस-जेडीएस को अब सुप्रीम कोर्ट से उम्मीदें

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार सुबह 10:30 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगा। बता दें कि मुंबई बम धमाके के आरोपी याकूब के मामले में आधी रात सुप्रीम कोर्ट खुलने के बाद यह दूसरा मौका था, जब सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष देर रात हाई प्रोफाइल राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी, न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने रात सवा दो बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक चली सुनवाई के बाद कहा कि वह श्री येद्दियुरप्पा के शपथ-ग्रहण समारोह पर रोक नहीं लगाएगी। न्यायालय ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि उनका मुख्यमंत्री पद पर बने रहना इस मामले के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा। कोर्ट ने भाजपा को नोटिस जारी करके उन दो पत्रों की प्रति अदालत के समक्ष जमा कराने को कहा है, जो उसकी ओर से राज्यपाल को भेजे गए थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App