राष्ट्रपति के बाद मैं हूं सबसे लोकप्रिय अफगानी

By: May 30th, 2018 12:06 am

पत्रकारों से बोले आईपीएल फेम राशिद

मुंबई— अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल के 11वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और खुद को साबित किया। राशिद ने बताया कि जब दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ में ट्वीट किया तो वह काफी हैरान हो गए थे और 1-2 घंटे तक सोचते रहे कि क्या जवाब दें। राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस 19 वर्षीय क्रिकेटर ने आईपीएल के 11वें सीजन में कुल 21 विकेट लिए। जब राशिद ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्वॉलिफायर-2 में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की, तो दुनिया भर के दिग्गजों ने उनकी सराहना की। गॉड ऑफ क्रिकेट के ट्वीट के बाद राशिद हैरान हो गए थे। राशिद ने कहा, जब मैं टीम बस में चढ़ रहा था, तब मेरे एक दोस्त ने मुझे उस ट्वीट (सचिन के ट्विटर) का स्क्रीनशॉट भेजा। मैं उसे देखकर काफी हैरान हो गया था। मैं 1-2 घंटे तक सोच रहा था कि क्या जवाब दूं लेकिन फिर मैंने रिप्लाई दिया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पूरे अफगानिस्तान ने सचिन के ट्वीट को देखा होगा। सचिन सर अफगानिस्तान में काफी फेमस हैं और सभी यह देखकर हैरान थे कि उन्होंने मेरी इतनी तारीफ की है। उनके ऐसे बयान ही युवाओं को प्रेरणा देते हैं। राशिद खान की हर गतिविधि को उनके देश में लोग फॉलो करते हैं और अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने देश में भारत के शीर्ष क्रिकेटरों जैसा सम्मान पाते हैं तो उन्होंने शर्माते हुए कहा, जितना मुझे पता है, अपने देश के राष्ट्रपति के बाद, हो सकता है कि मैं अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व्यक्ति हूं। 19 साल के राशिद ने आईपीएल के इस सीजन में भारत ही नहीं, दुनिया के शीर्ष क्त्रिकेटरों के विकेट झटके जिनमें एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और एमएस धोनी भी शामिल रहे। उन्होंने कहा, विराट, एबी और धोनी के विकेट लेना संतोषजनक रहा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App