विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़े लाइनमैन- मेडिकल अफसर

By: May 23rd, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामलों में पावरकोम सरायबंजारा में तैनात एक सहायक लाइनमैन और सिविल अस्पताल फिरोजपुर में तैनात मेडीकल अफसर और वार्ड सरवेंट के विरुद्ध रिश्वत के मामलों में पर्चा दर्ज किया गया है। ब्यूरो ने बताया कि पावरकोम सरायबंजारा में तैनात एक सहायक लाइनमैन अमरीक सिंह को शिकायतकर्ता बलदेव सिंह निवासी गांव खेड़ा, फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त लाइनमैन की तरफ से उसकी जमीन पर आंधी से टूटे खंभे को बदलने के लिए 7000 रुपए की मांग की गई थी। एक अन्य रिश्वत लेने के मामले में सिविल अस्पताल फिरोजपुर शहर में तैनात मेडिकल अफसर डा. वरुण कुमार और वार्ड सरवेंट जगसीर सिंह दर्जा चार के खिलाफ शिकायतकर्ता कारज सिंह निवासी गांव रूकना बेगू जिला फिरोजपुर की शिकायत पर पर्चा दर्ज किया है। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ  आगामी कार्रवाई  शुरू कर दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App