सीआईडी ने पेश किया चालान

By: May 20th, 2018 12:01 am

हमीरपुर के पांच साल के बच्चे की गुमशुदगी का मामला

शिमला – हमीरपुर के सलासी से अपहृत पांच साल के आदित्य के मामले में सीआईडी ने चालान पेश कर दिया है। इसमें विजय तोमर नामक को आरोपी बनाया गया है। विजय तोमर होटल मैनेजमेंट का छात्र रहा है, जो कि आदित्य के परिजनों के पीजी में रहता था। सीआईडी की जांच में सामने आया है कि इसका इस अहरण में हाथ रहा है। इसके अलावा एक अन्य नाबालिग की भी इसमें भूमिका रही है। सीआईडी ने हमीरपुर की अदालत में आदित्य के अपहरण के मामले में चालान पेश कर दिया है। करीब 55 पेजों के इस चालान में हमीरपुर के होटल मैनेजमेंट संस्थान के छात्र रहे विजय तोमर को आरोपी बनाया गया है। सीआईडी जांच में सामने आया है कि आखिरी बार बच्चे को विजय तोमर के साथ खेलता देखा गया था। वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि इसने एक अन्य नाबालिग के साथ इसने आदित्य के परिजनों से फिरौती मांगी थी। पुलिस की योजना के मुताबिक दोनों पक्षों में सौदा दस लाख रुपए में तय किया गया था। बताया जा रहा है कि विजय  ने एक निर्धारित जगह पर पैसे लाने को कहा था और इस दौरान उसको गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अदालत में इसके खिलाफ पुलिस पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाई और इससे वह जमानत पर रिहा हो गया। जमानत मिलने पर आरोपी और नाबालिग छात्र  मध्य प्रदेश चले गए थे जहां वे नौकरी करते थे। इस मामले की सीआईडी ने मामले की लंबी जांच की है। बताया जा रहा है कि सीआईडी ने आरोपी का दिल्ली में पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था। इसमें पुष्टि हुई कि अहरण में इन दोनों का ही हाथ रहा है। पुलिस ने  वायस सैंपल का मिलान फोन कॉल से भी किया है। इस तरह अपहरण में इसका हाथ होने की पुष्टि होने के बाद अब सीआईडी ने अदालत में  चालान दाखिल किया है।  सीआईडी ने करीब 55 गवाह भी बनाए हैं।  नाबालिग के खिलाफ भी चालान पहले ही पेश किया जा चुका है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App