सीमा कालेज मे नाट्य एवं मंचन कार्यशाला का आयोजन

By: May 10th, 2018 12:05 am

रोहडू —युवाओं मे नाटक एवं मंचन की प्रतिभा को विकसित करने को लेकर सीमा महाविद्यालय मे दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से यह कार्यशाला कालेज के सभागार में चलेगी। इस शिविर के उद्घाटन के अवसर पर प्रो. योगेश गंभीर एवं प्रो. भरत शर्मा के साथ कालेज प्राचार्य डा. प्रमोद चौहान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यशाला के समन्वयक प्रो. जेआर कश्यप ने बताया कि आगामी दस दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में कालेज के सभी कालाकारों को नाट्य एवं मंचन विद्याओं की बारीकियां सिखाई जाएंगी, जिससे इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले सभी प्रतिभागियों को खासा लाभ मिलेगा। शिविर के पहले दिन बतौर मुख्य वक्ता एवं विशेषज्ञ प्रो. योगेश गंभीर एवं प्रो. भरत शर्मा ने शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नाटक कला के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर डीएन ऑफ कालेज प्रो. बीएस पीरटा, डा. गोपाल दत्त शर्मा, प्रो. हरीश सांजटा, प्रो. चंद्र सैन रागटा, प्रो. नितिका धवन, प्रो. चंचल, फ्रो भरत खेपान सहित सभी प्राध्यापकगण एवं सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App