सेब सीजन पर बड़ा संकट

By: May 13th, 2018 12:05 am

 रामपुर बुशहर —रामपुर खंड की फूंजा-शाह-दोफदा सड़क को पक्का करने का कार्य धीमी गति से चलने पर क्षेत्र के लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि सेब सीजन से पहले इस सड़क को पक्का किया जाए ताकि आने वाले दिनों में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस सड़क को पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग को करीब डेढ़ दशक पहले करोड़ों रुपए का बजट मुहैया करवाया गया था। इसके बाद लोनिवि ने मार्च 2017 में नौ करोड़ 44 लाख रुपए से सड़क को चौड़ा करने और टायरिंग का टेंडर आबंटित किया था, लेकिन करीब 18 माह का समय बीतने के बाद भी दस प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है, जबकि कार्य को पूरा करने का लक्ष्य नवंबर माह तक रखा गया था। इसके चलते क्षेत्र के लोगों में लोनिवि के प्रति गहरा रोष है। सड़क का कार्य धीमी गति से चलने का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा रहा है। दोफदा ग्राम शक्ति केंद्र अध्यक्ष ओपी महाजन, शक्ति केंद्र मशनू अध्यक्ष लच्छी राम, प्रकाश चंद, प्रीतम देव, विक्रम, राकेश, राम दास, हुकम चंद, शमशेर सिंह, भागू देवी, सरोजना देवी, सुषमा देवी, जोबन दास, केशव राम और सुरेश का कहना है कि सड़क को पक्का करवाने का कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि 18 महीनों में न के बराबर काम हुआ है, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़क का इतना बुरा हाल है कि इस सड़क में बस का रूट होने के बावजूद सरकारी और निजी कोई भी बस यहां नहीं चल रही। क्षेत्र की पंचायत का मुख्यालय, पटवार सर्किल, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सस्ते राशन का डिपो, स्वास्थ्य केंद्र और बैंक इत्यादि सभी कार्यालय दोफदा में ही स्थित हैं, परंतु सड़क की दुर्दशा के चलते छात्रों और दूसरे लोगों को पैदल सफर करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि अब सेब सीजन का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में कच्ची सड़क होने के कारण यहां के लिए ट्रक मालिक आने से कतराते हैं। अगर इस बार भी सड़क पक्की नहीं हुई तो इस बार भी गत वर्ष की तरह मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि वह सड़क की मरम्मत में तेजी लाए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App