स्टोन क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई करो

By: May 22nd, 2018 12:07 am

लोगों ने उपायुक्त से लगाई गुहार, अली और किरड़ खड्ड में चल रहा अवैध धंधा

बिलासपुर – जुखाला क्षेत्र के लोगों ने अली खड्ड व किरड़ खड्ड के किनारे चलाए जा रहे स्टोन क्रशरों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त स्टोन क्रशर पिछले कई सालों से अवैध रूप से चल रहे हैं। प्रशासन ने न तो माइनिंग एरिया और न ही क्रशरों के लिए लीज को मंजूरी दी है। इसके बावजूद ऊंची पहुंच के चलते स्टोन क्रशर धड़ल्ले से चल रहे हैं। अवैध और अवैज्ञानिक ढंग से हो रहे इस खनन के चलते जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं लोगों के सामने भी कई मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। सोमवार को जुखाला क्षेत्र के लोगों ने डीसी विवेक भाटिया से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रतनलाल, सुंदरराम, अमर ंिसंह, नंदलाल, दयाराम, आरएल ठाकुर, सुखदेव, मस्तराम, रामलाल व श्यामलाल आदि ने बताया कि जुखाला क्षेत्र में अली खड्ड व किरड़ खड्ड से बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है।एक स्टोन क्रशर तो ऐसा है, जिसे पूर्व में गसौड़ में लगाने की अनुमति ली गई थी, लेकिन अब मिलीभगत से उसे माकड़ी में चलाया जा रहा है। इसके लिए कई ऐसे लोगों के झूठे शपथ पत्र भी दिए गए, जिनकी वर्षों पहले मृत्यु हो चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि माकड़ी में चलाए जा रहे स्टोन क्रशर की वजह से बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैल रहा है। अवैध खनन से खड्डों में 10 से 20 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि अवैध रूप से चलाए जा रहे स्टोन क्रशरों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App