हमीरपुर अस्पताल का मेडिकल वार्ड फुल

By: May 10th, 2018 12:14 am

हमीरपुर  —मौसम में चल रही उथल-पुथल ने क्षेत्रीय अस्पताल की मर्ज बढ़़ा दी है। मरीजों की अचानक बढ़ी तादाद से जिला अस्पताल का मेडिकल वार्ड फुल हो गया है। इसके चलते मरीजों को वार्ड के बाहर हाल में शिफ्ट कर दिया गया है। मरीजों की इस बढ़ती तादाद के बीच वार्डों में एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती करने की नौबत आ गई है। वार्डों के पैक हो जाने पर कुछ गंभीर मरीजों को अस्पताल से मजबूरन रैफर भी करना पड़ रहा है। बारिश व गर्मियों के चलते बीमारियों के लोगों पर हावी हो जाने से अस्पताल में यह अव्यवस्था पेश आई है। वायरल के साथ दूसरी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं। मरीजों की अचानक बढ़ रही तादातदके चलते अस्पताल प्रशासन को हॉल में एक्स्ट्रा बेड लगाने पड़े हैं। अस्पताल में मेडिकल विभाग के लिए रोगियों को तीन वार्ड आबंटित किए गए हैं। इनमें से पुरुषों व महिला मरीजों को भर्ती किया जाता है। ऐसे में मरीजों की अचानक तादात बढ़ जाने से अस्पताल प्रशासन के सामने गंभीर समस्या उभर आई है। क्षेत्रीय अस्पताल की एमएस डा. अर्चना सोनी ने चिकित्सकों को हर मरीज की जांच प्राथमिक स्तर पर किए जाने के निर्देश पारित कर दिए हैं। अस्पताल में भर्ती इन मरीजों में से अधिकतर वायरल फीवर, पेट दर्द, उल्टियों, दस्त, इंफेक्शन के मरीज हैं। इसके अलावा इन दिनों पैरालाईज, टीबी, सीओपीडी व हार्ट अटैक के मरीज भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अस्पताल की मेडिकल ओपीडी में रोजाना संक्रामक बीमारियों से ग्रसित दो सौ से तीन सौ मरीज चेकअप के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से ज्यादातर चार से पांच दिन पुराने बुखार वाले हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें, तो मरीजों द्वारा दूषित चीजों को इस्तेमाल में लाए जाने से ज्यादातर संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टर्स ने लोगों को इस मौसम में ऐहतियात बरतने की हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकों की तैनाती से मरीजों की सुविधाएं तो बढ़ी हैं, लेकिन सपोर्टिंग स्टाफ  की कमी खलने लग पड़ी है। आलम यह है कि मरीजों की भारी तादात के बीच मेडिकल वार्ड में अकेले स्टाफ  नर्स को तैनात करना पड़ रहा है। स्टाफ  की कमी स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावित कर रही है। अकेली नर्स को यहां भर्ती डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों की देख-रेख के साथ राउंड पर तैनात रहना पड़ रहा है। बहरहाल सरकार को जल्द अब हमीरपुर अस्पताल में चल रही स्टाफ की कमी को भी दूर करना होगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App