हिमाचल के दंगल, दलालोें के मंगल 

By: May 19th, 2018 12:05 am

हरियाणा के पहलवानों ने हिमाचल के लोगों पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप

बिलासपुर  – यूं तो साल भर हिमाचल प्रदेश में दंगलों का आयोजन होता रहता है लेकिन गर्मी के मौसम प्रदेश में दंगलों का सैलाब सा आ जाता है। अधिकांश स्थानों पर इसे लखदाता पीर की इबादत में आयोजित किया जाता है, जबकि कई स्थानों पर यह केवल मनोरंजन और खेल का ही साधन होता है। यही नहीं पीर लखदाता के दरबार में मन्नतों के पूर्ण होने पर भी दंगल करवाए जाते हैं। ज्यादातर जनता के सहयोग से दंगल होते हैं। इन दंगलों में हिमाचल ही नहीं बल्कि पंजाब, जम्मू व कश्मीर, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के पहलवान हिस्सा लेकर दंगल की शोभा बढ़ाते हैं। बाहरी राज्यों के कुछ पहलवानों द्वारा लगाए गए दंगल में भ्रष्टाचार के आरोपों ने इन आयोजनों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। हरियाणा राज्य के पहलवानों के वायरल हुए। आडियो में बाकायदा इन पहलवानों ने हिमाचल के कुश्ती करवाने वाले कुछ लोगों पर कुश्ती के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इन पहलवानों का कहना है कि उक्त लोग किसी भी दंगल में जाकर वहां पर आयोजकों से सांठगांठ कर जिम्मेदारी संभाल लेते हैं तथा ऐसे पहलवानों की जोड़ी बनाते हैं, जिनसे कमीशन सैट होता है। पहलवानों का कहना है कि हार जीत भी कई बार यही लोग निर्णय से पहले तय कर लेते हैं। वायरल आडियो में हजारों रुपए के लेन देन की बात कही गई है। पहलवानों का गुस्सा वायरल आडियो में देखते ही बन रहा है। पहलवानों का दावा है कि दंगलों में ऐसे पहलवानों को इन लोगों द्वारा दंगल का विजेता और हीरो बनाया जाता है, जिन्हें वे कई बार अखाड़ों में धूल चटा चुके हैं। पहलवानों ने प्रदेश वासियों से दंगलों की गरिमा को बचाने की गुहार भी लगाई है। अगर वास्तव में ऐसा है तो चंद लोगों द्वारा किया जा रहा यह कृत्य किसी भी लिहाज से स्वीकार्य नहीं है। क्योंकि दंगल प्रदेश वासियों की आस्था से जुड़ा हुआ मसला है तथा इस प्रकार की गंदगी व भ्रष्टाचार असहनीय है। पहलवानों को भी चाहिए कि वे ऐसे असमाजिक तत्त्वों को खुले मंच पर आकर नंगा करें, ताकि दंगल यानि छिंज की गरीमा बरकरार रह सके। क्योंकि इन दंगलों के आयोजनों में अधिकांश लोग अपनी सहभागिता निभाते हैं। वर्तमान में छिंज के स्वरूप में भारी बदलाव हुआ है। अब लाखों रुपए की माली की राशि के साथ-साथ बाइक, कार व आभूषण आदि महंगे उपहार दिए जाते हैं। इन पहलवानों का कहना है कि कुछ पहलवान भी दलालों के तलवे चाटकर कुश्ती के माहौल को खराब करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में नई पौध कैसे कुश्ती खेल की ओर आकर्षित होगी, बच्चों का भविष्य भी दांव पर लग रहा है। इन पहलवानों ने शीघ्र ही बिलासपुर में प्रेस कान्फ्रेस के जरिए इन दलालों का नाम सहित खुलासा करने का दावा किया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App