होली में लगाओ सीसीटीवी कैमरे

By: May 15th, 2018 12:05 am

होली —सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली की एसएमसी की आमसभा सोमवार को आयोजित की गई। आमसभा की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परस राम ने की, जबकि समिति के सचिव संजीव कुमार भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे। आमसभा में भारी संख्या में अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और स्कूल में विकासात्मक सहयोग और शैक्षणिक व्यवस्था को ओर सदृढ़ बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं एसएमसी के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि आमसभा में स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को अभिभावकों ने प्रमुखता के साथ उठाया है। इस बावत एसएमसी की ओर से एक प्रस्ताव भी पारित कर जल्द से जल्द परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि आमसभा में पाठशाला में रिक्त पडे़ पदों पर भी अभिभावकों ने चर्चा की। इस दौरान स्कूल में रिक्त पड़े हिस्ट्री और पीईटी के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की मांग सदस्यों ने उठाई है।  आमसभा में स्कूल में विकासात्मक कार्यों और शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने को लेकर गहनता के साथ मंथन किया गया। अभिभावकों का कहना है कि पाठशाला में गुणात्मक शिक्षा पर और अधिक बल दिया जाए। आमसभा में समिति के सदस्यों में मंगत राम, देशराज, टेकचंद, जयकर्ण, निर्मला देवी समेत स्टॉफ के सदस्यों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App