30 करोड़ से बनेगा होस्टल-ओपीडी

By: May 30th, 2018 12:10 am

सुंदरनगर —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में सुंदरनगर में समग्र क्षेत्रीय केंद्र ओपीडी तथा छात्रावास भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री का उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वागत करते हुए कहा कि समग्र क्षेत्रीय केंद्र प्रदेश के लोगों के लिए उपहार होगा। जो केंद्र सरकार ने सुंदरनगर को दिया है। इस अवसर पर समग्र केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच मंजिला यह भवन 30 करोड़ रुपए की लागत से 5500 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन में चार आधुनिक ओपीडी अस्पताल तथा विशेष रूप से सक्षम 100 लड़कों व लड़कियों के लिए आवास की सुविधा होगी। इस अवसर पर विधायक कर्नल इंद्र सिंह, हीरा लाल, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर तथा इंद्र सिंह गांधी, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर, राज्य महिला आयोग की सदस्य पायल वैद्य, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, महेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App