एचपीयू में एबीवीपी ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव

By: Jun 28th, 2018 12:05 am

शिमला  – रूसा छठे समेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित न होने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को विवि परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। इस घेराव के दौरान एबीवीपी ने परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी से रूसा छठे समेस्टर का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित न होने का कारण पूछा। इस पर परीक्षा नियंत्रक ने कालेजों से अवार्ड विश्वविद्यालय में न भेजे जाने की बात कही है। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विश्वबंधु और सचिव सुयश पवार ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 जुलाई से काउंसलिंग का शैड्यूल तो निर्धारित कर दिया है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी की परीक्षाओं के छठे समेस्टर का रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया है। जिसके कारण पूरे हिमाचल के करीब 40,000 छात्रों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है। एबीवीपी ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक डा. जे.एस. नेगी ने अवगत करवाते हुए कहा है कि अभी तक कालेज के अध्यापकों ने बच्चों के पेपर चेक नहीं किए हैं, जिसके कारण एक लाख से अधिक पेपर के अवार्ड यूनिवर्सिटी नहीं पहुंचे हैं, जिस कारण यूनिवर्सिटी रिजल्ट निकालने में असमर्थ है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का आधा अधूरा रिजल्ट निकालने की तैयारियों में है, जिसका विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया है। विद्यार्थी परिषद ने मांग उठाई है कि छात्रों को पूरा रिजल्ट निकाला जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App