और गहरी हुईं डेंगू की जड़ें

By: Jun 27th, 2018 12:10 am

 बिलासपुर  —बिलासपुर शहर का डियारा सेक्टर पूरे हिमाचल प्रदेश में डेंगू रोगियों की लिस्ट में सबसे आगे चला गया है। डियारा सेक्टर में कुछ दिनों के भीतर 28 तक के मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रतिदिन यहां पर तीन से चार मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम इस एरिया में जागरूकता, फॉग स्प्रे व अन्य दवाइयों का छिड़काव भी कर रही है, लेकिन यह बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है। यहां पर ज्यादातर लोग गर्मी होने के बावजूद भी शाम को अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मंगलवार को विभाग की आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अब फिर से आठ के लगभग मामले और पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉट एरिया में डटी रही और लोगों के घरों-घरों में जाकर उनकी जांच कर रहे हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर की नौ टीमों ने एमओएच डा. परविंद्र सिंह की अगवाई में  डियारा सेक्टर के 7, 8, 9 व 10 वार्ड में जाकर लोगों को डेंगू के खिलाफ जागरूक किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को पानी की टांकियों व कूलरों में ब्लीचिंग पाउडर डालने, पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भरने व नालियों की साफ-सफाई करने के बारे में जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू बीमारी का मच्छर सुबह सात से नौ और शाम तीन से सात बजे के बीच में काटता है। यह मच्छर अंधेरे में रहता है। इस मच्छर के काटने से डेंगू के साथ कई और बीमारी के फैलने का भी भय बना हुआ है। वहीं, अभी तक जो डियारा सेक्टर में 23 मामले सामने उनमें से तीन केस क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इन मरीजों को अस्पताल प्रशासन विशेष ट्रीटमेंट दे रहा है। ताकि किसी भी तरह की लापरवाही मरीजों पर भारी न पड़ जाए। बता दें कि बिलासपुर में फैले डेंगू बीमारी को लेकर शिमला उच्चाधिकारियों ने भी इसकी सारी रिपोर्ट मांगी है। विभाग प्रतिदिन की सारी रिपोर्ट शिमला उच्चाधिकारियों को भेज रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि अस्पताल में बुखार से संबंधित अगर कोई भी मरीज आ रहा है तो उनके डेंगू और स्क्रब टायफस के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू सिर्फ डियारा सेक्टर में ही फैला हुआ है, अन्यथा किसी भी क्षेत्र में इसके केस नहीं पाए गए हैं।  वहीं, यहां के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि इन नालियों की प्रतिदिन सफाई करवानी चाहिए, ताकि गंदे पानी से पनपने वाले ये डेंगू के मच्छर न बढ़ सकें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर इस प्रकार के किसी में भी लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत चिकिसक की सलाह लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App