कंडाघाट-चायल मार्ग दो घंटे जाम

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

 कंडाघाट —कंडाघाट से पर्यटन नगरी चायल को जाने वाले मार्ग पर जाम लगना आम बात हो गई है। जाम लगने का मुख्य कारण सड़क का तंग होना है। रविवार को भी इस मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके चलते पर्यटन नगरी चायल घूमने आने वाले पर्यटकों सहित आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केंद्र सरकार द्वारा इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने को लेकर काफी समय पहले प्रदेश सरकार को  प्रस्ताव दे चुकी है, लेकिन अभी तक यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में है। यदि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग बनता है तो पर्यटन नगरी चायल में पर्यटकों में काफी इजाफा होगा। जानकरी के अनुसार कंडाघाट से पर्यटन नगरी चायल को जाने वाला मार्ग इतना तंग है की यदि इस मार्ग में कोई बड़ा वाहन आ जाए तो कई-कई घंटों तक इस मार्ग पर जाम लग जाता है। रविवार को भी पर्यटन नगरी चायल जा रही एक पर्यटकों से भरी बड़ी बस साधुपुल बाजार में फस गई। बस इतनी बड़ी थी की इस मार्ग पर इसको ले जाना मुश्किल था बस के सड़क पर फसने के चलते सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनो की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पहले ही यह मार्ग तंग है ऊपर से बाजार सहित अन्य जगहों और सड़क के   दोनों तरफ  वाहन चालकों द्वारा वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिसके चलते यह मार्ग वाहनो के गुजरने लायक नहीं रहता और इस मार्ग पर जाम लग जाता है। स्थानीय निवासी पवन, रजनीश, प्रवीण,  राकेश, जितेंद्र व रोशन ने बताया कि कंडाघाट से पर्यटन नगरी चायल को जाने वाले मार्ग के तंग होने के चलते प्रतिदिन इस मार्ग पर जाम लगना आम बात हो गई है।  लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है की जो केंद्र सरकार द्वारा इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने को लेकर, जो प्रोपोजल है उस प्रोपोजल को पूरा करें व इस मार्ग को चौड़ा किया जाए, ताकि पर्यटन नगरी चायल कि हसीन वादियों को निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों को यहां पहुंचे वक्त किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App