कठुआ केस की पठानकोट में सुनवाई

By: Jun 1st, 2018 12:02 am

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से बस में कोर्ट लाए गए सातों आरोपी

पठानकोट— बहुचर्चित कठुआ मामले की सुनवाई गुरुवार को पठानकोट की अदालत में शुरू हो गई। इस मामले के सभी सातों आरोपियों को पठानकोट की सेशन कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले बुधवार को इस मामले से जुड़े दस्तावेजों की फाइल यहां लाई गई थी। आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. तेजविंदर सिंह की अदालत में पेश किया गया। सभी आरोपियों को कठुआ से एक बस में यहां कोर्ट परिसर में लाया गया। पेशी को लेकर कोर्ट को पंजाब पुलिस की ओर से किले में तबदील कर दिया गया था तथा सारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएसपी विवेकशील सोनी खुद संभाल रहे थे। इस केस को लेकर 221 लोगों की पेशी की जानी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार जून को पीडि़त पक्ष कोर्ट में पेश होगा।  फिलहाल बहुचर्चित कठुआ केस पठानकोट में ट्रांसफर होने के बाद पठानकोट शहर देश में एयरफोर्स हमले के बाद एक बार फिर चर्चित हो गया है। केस के बारे में सरकारी वकील ने बताया कि आरोपी पक्ष के वकीलों द्वारा केस से सबंधित फाइलें पंजाबी एवं इंग्लिश में मांगी हैं, जिस पर कोर्ट विचार करेगा। अगली सुनवाई चार जून को होगी, जिसमें पीडि़त पक्ष कोर्ट में पेश होगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App