कबड्डी, खो-खो, में दाड़गी स्कूल अव्वल

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

सुन्नी – शिक्षा खंड सुन्नी के तहत छात्राओं की अंडर-19 आयु वर्ग की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करयाली में संपन्न हुई। मनमोहक ग्रीन पार्क मैदान करयाली में आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों की 300 खिलाडि़यों ने अपने जौहर दिखाए। समापन अवसर पर पंचायत प्रधान सुनीता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को पुरुस्कार भी वितरित किए। तीन दिनों तक आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वालीबाल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरोगड़ा में एकांकी के अलावा सांस्कृतिक की सभी आइटमों में बाजी मारी।  एकांकी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में उत्कृष्ठ अभिनय की बदौलत प्रथम रहा। कबड्डी एवं खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी ने प्रथम स्थान हासिल किया।  खो-खो में नीन तो कबड्डी में बसंतपुर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं वालीबाल में मुंडाघाट की छात्राओं ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। फाइनल में उन्होंने खटनोल को हराया। भाषण में स्थानीय विद्यालय करयाली की छात्रा प्रथम रही। इस अवसर पर उपप्रधान करयाली जानकी नंद शर्मा, प्रधानाचार्य दिनेश ठाकुर, एसएमसी के सदस्य गण मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App