कामरेडों की दो टूक -मांगें नहीं मानी तो होगा धरना

By: Jun 3rd, 2018 12:05 am

नारकंडा – पर्यटक नगरी नारकंडा में डीवाइएफआई की नौजवान सभा इकाई नारकंडा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नारकंडा ब्लाक के अध्यक्ष विजय राजटा ने की। बैठक में नारकंडा ब्लाक में सरकार के सौतेले व्यवहार व विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी व दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। नौजवान सभा के अध्यक्ष विजय राजटा ने विभागीय अधिकारियों पर जनता की समस्याओं को अनसुना करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए बताया कि नारकंडा ब्लाक में पानी की समस्या का समाधान न होना, अधिकारियों का कार्यालय में न मिलना, स्कूलों में अध्यापकों का न होना, विभागों में आधा स्टाफ न होना, अधिकारियों द्वारा गरीब व दलितों के कार्य में टालमटोल करना तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का न के बराबर होना सरकार की विफलता दर्शाता है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर इस समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में नौजवान सभा अपने हक की लड़ाई को जन आंदोलन के माध्यम से लड़ेगे जिसके लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेवार होगे। इस अवसर पर इकाई सचिव हर्ष, सुनील राज्टा, चांदनी शर्मा, हरदीप, संजीव डोगरा, विनोद सुरेद्र, सौरव, कुलदीप, राकेश, लोकेद्र सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App