कुंहर में बीएसएनएल की बोलती बंद

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

दाड़लाघाट -उपमंडल के अंतर्गत कुंहर पंचायत में बीएसएनएल की सेवाएं उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। बीएसएनएल की नेटवर्क सेवा के इतने बदतर हालत है कि उपभोक्ताओं के 20-20 बार फोन मिलाने पर भी बात नहीं हो पा रही है। बीएसएनएल नेटवर्क जाम और कॉल ड्रापिंग से उपभोक्ता उकता चुके हैं। दूरसंचार विभाग 3जी सर्विस देने की बात कह पैसे वसूल रही हैं। यहां तक ग्रामीणों को 2जी की भी सही सर्विस नहीं मिल पा रही है। आलम यह है कि नेटवर्क की बदतर हाल से परेशान होकर बीएसएनएल उपभोक्ता दूसरे नेटवर्क की सेवाएं लेने को मजबूर हो गए हैं। बीएसएनएल उपभोक्ताओं का आरोप है कि बीएसएनएल ने लोगों के लिए तरह-तरह की स्कीमें तो अवश्य चलाई हैं, लेकिन खस्ताहाल नेटवर्क के चलते उपभोक्ता इन स्कीमों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। । बीएसएनएल उपभोक्ता ओपी ठाकुर, कमल ठाकुर, खेमराज, कृष्ण दास, नरपत ठाकुर, जगत राम और राम कृष्ण चौहान का कहना है कि खराब नेटवर्क की शिकायत वह कई बार स्थानीय अधिकारी व बड़े अफसर डीजीएम बीएसएनएल सोलन को कई मर्तबा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है।  गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से गांव मतलाउग, घडयाच, बधेच, सिमलटा, जगून, हाण, टिक्कर, घाट और बागी गांव में बीएसएनएल की काल ड्रोपपिंग की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जब यह बीएसएनएल टावर लगा था उस समय कॉल डोपिंग की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब बीएसएनएल विभाग के अधिकारी इस परेशानी से निजात दिलाने के बदले ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं। इलाकावासियों ने अविलंब बीएसएनएल विभाग से कॉल डोपिंग से निजात पाने की मांग की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App