कुटलैहड़-चिंतपूर्णी में गले सूखे   

By: Jun 1st, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना जिला के अंतर्गत पेयजल समस्या लगातार विकराल रूप धारण कर रही है। लोगों में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मची हुई है। इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। इस समस्या का सबसे ज्यादा शिकार पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ ही है। मंत्री के क्षेत्र में पानी को लेकर हालात बदतर बने हुए हैं। क्षेत्र की जनता को वर्तमान में हर रोज नहीं बल्कि एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई मिल रही है। जबकि कई ऐसे भी क्षेत्र हैं,जहां पर लोगों को पानी की सप्लाई मिले लंबा समय बीत चुका है। वहीं, दूसरी ओर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल किल्लत है। क्षेत्र में दो पेयजल योजनाओं में तकनीकी खराब आने के चलते ठप पड़ी हुई हैं। जिसके चलते आए दिन पेयजल किल्लत बढ़ती ही जा रही है। जिला में एक ओर जहां प्रचंड गर्मी में कई पेयजल स्त्रोत सूख चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर कई पेयजल योजनाएं भी जबाव दे चुकी हैं। इससे पेयजल समस्या और बढ़ गई है। वहीं, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से भविष्य में इस पेयजल समस्या के साथ ही सूखे की स्थिति से निपटने के लिए कोई खास योजना भी नहीं बनाई गई है। जब कि इस समस्या को लेकर विशेष योजना बनाए जानी चाहिए थी। उधर, विभागीय अधिकारियों की मानें तो अभी तक स्थिति को देखते हुए टैंकर लगाने की भी आवश्यकता महसूस नहीं हुई है, लेकिन यदि टैंकर लगाने की जरूरत हुई तो लोगों को टैंकरों के माध्यम से भी पानी मुहैया करवाया जाएगा। टैंकर लगाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग स्वयं ही असेस्मेंट करता है। इन क्षेत्रों में पानी के टैंकर लगवाने की आवश्यकता होता है, वहां पर टैंकरों से भी पानी सप्लाई किया जाएगा। उधर, ऊना शहर के तहत वार्ड नंबर-दस बैहली मोहल्ला, वार्ड आठ, वार्ड नौ, बंगाणा क्षेत्र के तहत बंगाणा मुख्यालय, धुंधला, मकेड़, बुधान, तुरकाल, घरेत, बौहट, नारगड़ू, नायली, हटली, पनसाई, अंब क्षेत्र में मसलाना, सलाना, गुलेर, लोअर लोहारा, कुवाड़ सन्न, हरोली क्षेत्र के बीटन क्षेत्र के कई मोहल्लों और गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। वहीं, गगरेट क्षेत्र के तहत कई गांव में पेयजल समस्या बनी हुई है।

ऊना में 205 योजनाओं से सप्लाई

ऊना जिला में कुल 205 पेयजल योजनाओं के माध्यम से लोगों को पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जा रही है। कुटलैहड़ क्षेत्र में 39, अंब में 55, गगरेटर में 42, ऊना में 35, हरोली में 34 पेयजल योजनाएं हैं। अधिकतर योजनाएं चली हुई हैं। कई बार मरम्मत कार्य के दौरान पेयजल सप्लाई बाधित भी हो जाती है। वहीं, कई बार पानी की कमी के चलते कई पेयजल योजनाएं हांफ भी जाती हैं। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App