खंडहर बनने लगे आधे-अधूरे कमरे

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

 सलूणी —उपमंडल की भडेला पंचायत की प्राथमिक पाठशाला के दो कमरों का निर्माण कार्य दस वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इस कारण स्कूल के दो पुराने कमरों में ही कक्षाएं चल रही हैं। हालात यह हैं कि अधूरे कमरों का निर्माण कार्य पूरा न होने से इनकी हालत काफी खराब है। हालांकि एसएमसी कमेटी ने इन अधूरे कमरों का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग कई मर्तबा शिक्षा विभाग से की जा चुकी है, पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार दस वर्ष पहले प्राथमिक पाठशाला भडेला के दो नए कमरों का निर्माण कार्य पंचायत के माध्यम से आरंभ किया गया था, जो कि आज दिन तक पूरा नहीं हो पाया है। दस वर्ष बीत जाने के बाद भी इन अधूरे कमरों का निर्माण कार्य पूरा करने की किसी ने जहमत नहीं उठाई है। इन कमरों का निर्माण कार्य पूरा न होने से पाठशाला प्रबंधन ने भी इन्हें लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिस कारण लावारिस हालत में पड़े ये दो कमरों का भवन अब धीरे- धीरे गिरने की कगार पर पहुंच गया है। उधर, पाठशाला के मुख्याध्यापक पवन कुमार का कहना है कि इन आधे-अधूरे कमरों का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि यह मामला शिक्षा विभाग के समक्ष भी उठाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मजबूरन प्रबंधन को पाठशाला के दो पुराने कमरों में ही पढ़ाना पड़ रहा है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App