गोदाम छोड़ सीधे मिल पहुंचा गेहूं का ट्रक

By: Jun 25th, 2018 12:01 am

सरकाघाट के भांबला में गोलमाल, 360 बोरियां हुई सप्लाई

 सरकाघाट, पटड़ीघाट— भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की हिमाचल इकाई में बड़ा गोलमाल मामला सामने आया है।  इसका खुलासा रविवार को उस वक्त हुआ, जब गेहूं की 360 बोरियां लेकर आया ट्रक गोदाम की बजाय सीधे निजी फ्लोर मिल पर उतारा गया। यह पूरा मामला मंडी जिला के सरकाघाट के भांबला कस्बे का है। शनिवार रात को पंजाब से सरकारी गेहूं की सप्लाई गोदाम के बजाय सीधे निजी फ्लोर मिल चला गया। जब इस बात की भनक स्थानीय दि भांबला ट्रक एंड मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन को लगी, तो उन्होंने मिल में जाकर ट्रक का घेराव किया और पुलिस, एफसीआई अधिकारियों और प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन किसी ने इनकी शिकायत पर गौर नहीं फरमाया। इसके उपरांत पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू की। ट्रक यूनियन के  प्रधान कमल सिंह ने बताया कि कैंची मोड़ स्थित एफसीआई के गोदाम में कुछ समय से ऐसी ही मनमानी चल रही है। इन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों से इस ओर ध्यान देकर मामले की पूरी जांच करने की मांग उठाई है।

स्टैंडर्ड वेट कर भेजा गया था ट्रक

गोदाम के प्रबंधक प्रेम चंद ने बताया कि ट्रक शनिवार को ही गोदाम में आ गया था। सप्लाई 25 जून तक मिल को दी जानी थी, इसलिए समय का ध्यान रखते हुए ट्रक का स्टैंडर्ड वेट करके और गेट पास काटकर उसे सीधे फ्लोर मिल भेजा गया। इनके अनुसार नियम का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। यह कार्य विभागीय के नियमानुसार किया गया है। एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि यह मामला एफसीआई का है। शिकायत मिलते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App