दसेहड़ा स्कूल को दस लाख

By: Jun 12th, 2018 12:05 am

 रिवालसर  —शिक्षा का अभिप्राय केवल पुस्तकों का ज्ञान अर्जित करना ही नहीं, अपितु शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति के मानसिक विकास के साथ-साथ उसके शारीरिक विकास की ओर भी ध्यान देना है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद का महत्त्व किसी से कम नहीं। यह बात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बल्ह उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसेहड़ा में आयोजित चार दिवसीय अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की रिटेनिंग बाल के लिए पांच लाख रुपए तथा स्कूल ग्राउंड के लिए अलग से पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रही टीमों के खिलाडि़यों को सम्मानित किया। कबड्डी में स्याजीं स्कूल की टीम विजेता व गुरुकोठा स्कूल की टीम उपविजेता रही। खो-खो में गलमा विजेता व रत्ती स्कूल उपविजेता रहा,  वालीबाल में गागल टीम विजेता व हटगढ़ टीम उपविजेता रही।  बैडमिंटन में गागल विजेता व राजवाड़ी  उपविजेता बने । इस मौके पर विधायक बल्ह इंद्र सिंह गांधी, उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन मंडी केडी शर्मा, उपाध्यक्ष भाजपा बल्ह मंडल गीतानंद सोनी, पंचायत प्रधान लेख राम, दसेहड़ा स्कूल प्रिंसीपल सुरेश गौतम, अध्यक्ष लेदा शक्ति केंद्र भाजपा संजय ठाकुर, प्रधान लेदा सपना कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App