दुनिया का सबसे बड़ा चाकू

By: Jun 1st, 2018 12:02 am

11 फुट छह इंच है लंबाई, गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज

अकसर आपने लोगों के अजीबो-गरीब शौक और आदतों के बारे में सुना होगा। मगर कई बार अपने रोजमर्रा के जीवन की व्यवस्ता और समय की कमी के कारण लोग अपने शौक के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। वहीं कुछ लोग इन सभी दिक्कतों के बावजूद अपने जुनून के पीछे लगे रहते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं राजस्थान के पंकज ओक्षा, जिन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा चाकू बना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस रिकार्ड से भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस चाकू को किसी लौहार ने नहीं, बल्कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज ओझा ने बनाया है। पंकज ओझा के बनाए चाकू से पहले दुनिया के सबसे बड़े चाकू का रिकार्ड पुर्तगाल के एक व्यक्ति के नाम था। उसने लगभग 11 फुट छह इंच का चाकू बनाया था, वहीं दूसरी ओर पंकज ने 6.2 मीटर यानी 17 फुट तीन इंच का चाकू बनाकर पुर्तगाल के रिकार्ड को तोड़ दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं पंकज ने इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इंडिया का भी नाम दर्ज करवा दिया है। 6.2 मीटर की लंबाई और 2.46 मीटर यानी आठ फुट एक इंच लंबे ब्लेड वाले दुनिया के सबसे लंबे चाकू का वजन लगभग 45 किलोग्राम है। इस विशालाकाय चाकू को बना पाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन प्रशासनिक सेवा की नौकरी के साथ पंकज के दिमाग में अपने इस जुनून को अंजाम तक पहुंचाने का ख्याल लंबे समय से पल रहा था। अपनी संकल्प शक्ति के दम पर ही पंकज ने अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर अपने जुनून को पूरा कर दिखाया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App