देख लो! तीसरे दिन भी नहीं उठाया कूड़ा

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

 बैजनाथ  -उपमंडल की अग्रणी सामाजिक संस्था प्रयत्न ने बैजनाथ नगर पंचायत की चरमरा रही सफाई व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर नगर पंचायत सफाई व्यवस्था नहीं करवा सकती तो इसका जिम्मा व्यापार मंडल के हाथों सौंपा जाए। संस्था के अध्यक्ष जीडी अवस्थी एवं समस्त कार्यकारिणी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से बैजनाथ बाजार में कूड़े के ढेर लगे हैं। उठाने वाला कोई नहीं एक तरफ दुर्गंध ऊपर से बरसात। संस्था का कहना है कि एक तरफ विश्वविख्यात शिव मंदिर यहां काल मंदिर, तिन्तियन मौनेस्ट्री, पैराग्लाइडिंग की विख्तात घाटी बिलिंग को निहारने के लिए प्रतिदिन हजारों सैलानी आ रहे हैं। ऊपर से बाजार में पड़ी गंदगी साथ में विनवा खड्ड पर फेंका जा रहा बाजार का कूड़ा-कचरा जो नदी में बह रहा है। पर्यटक बैजनाथ आकर क्या सोच लेकर जा रहे हैं। संस्था का कहना है कि नगर पंचायत बने अढ़ाई साल हो गए, मगर आज तक नगर पंचायत सफाई व्यवस्था का हल नहीं कर पाई न ही डंपिंग साइट का चयन हो सका। ऊपर से जब मर्जी आती है विनवा नदी किनारे फेंके कूड़े को जलाया जाता है। सारा वातावरण दूषित होता है। ऊपर से स्वच्छता रैलियां निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App