पब्बर-सतलुज में चार डूबे!

By: Jun 16th, 2018 12:20 am

रोहड़ू के पास स्नैल गांव में नदी किनारे मिले तीन युवकों के जूते कपड़े, दो फोन बरामद

रोहडू —  चिड़गांव के दली गांव के तीन युवकों के गायब होने का मामला उत्तराखंड के मोरी थाना में दर्ज हुआ है। युवकों के कपड़े और जूते उत्तराखंड और रोहडू के सीमावर्ती क्षेत्र स्नैल में पाए गए हैं। सूचना मिलते ही रोहडू डीएसपी और थाना प्रभारी जुब्बल भी मौके पर पहुंचे। उत्तराखंड से पुलिस एसएचओ सहित टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक गायब हुए युवकों में मनजीत सिंह (28) पुत्र प्रेम नाथ, गोविंद (27) पुत्र सूरत राम गांव दली, सुरेंद्र (38) पुत्र राम लाल गांव कोठू झगटान जुब्बल है। पुलिस के मुताबिक ये तीन युवक गुरुवार सुबह दस बजे रोहडू से उत्तराखंड त्यूणी के लिए खच्चरों का चारा (कांबू) लाने के लिए गए थे। पुलिस जांच से प्राथमिक रूप से पता चला है कि गोविंद की पत्नी जब गुरुवार दो बजे फोन पर बात करने लगी, तो बात नहीं हुई, जिसके बाद उसने आस-पड़ोस को सूचित किया, लेकिन गोविंद ने रिंग जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद गांव के लोग त्यूणी के निकल पड़े। युवकों की गाड़ी स्नैल के पास सड़क पर खड़ी थी और सामान भी वहीं था। पुलिस ने बताया कि तीनों के कपड़े पब्बर नदी के तालाब के किनारे पड़े हुए मिले और इसके साथ ही गोविंद और मनजीत सिंह के मोबाइल भी वहीं मिले, लेकिन सुरेंद्र सिंह का मोबाइल पुलिस को नहीं मिला। इसके साथ ही तीनों युवकों के कपड़ों की जेबों से 29 हजार रुपए मिले हैं। थाना प्रभारी उत्तराखंड मोरी दीपक कुमार ने बताया कि युवकों के डूबने की आशंका है और दूसरे एंगल पर भी पुलिस कार्य कर रही है। देहरादून से गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा ने बताया कि रोहडू पुलिस इस मामले में उत्तराखंड की पुलिस का पूरा सहयोग करेगी। थाना प्रभारी जुब्बल नरेश कुमार ने बताया कि वह और उनकी टीम का एक दल भी युवकों की तलाश में जुट गई है।

ग्रामीण बोले; यह हादसा नहीं, हत्या

दली गांव के लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस को दूसरे तरीके से छानबीन करनी चाहिए। हत्या कर युवकों के कपड़े व गाड़ी यहां लाई गई है। यहां तक कि गांव वाले बता रहे हैं कि गुरुवार शाम को यहां कपड़े नहीं थे, लेकिन शुक्रवार सुबह यहां कपड़े देखे गए हैं। बारिश भी हुई है। गाड़ी में रखा सामान गीला पाया गया और कपड़े सूखे पाए गए, जिससे यह मामला हत्या का लग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App