प्रचंड गर्मी से सताया…पानी ने रुलाया

By: Jun 11th, 2018 12:05 am

धर्मशाला -जून माह के दूसरे सप्ताह में जिला कांगड़ा के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी के उबाल ने लोगों को झुलसाया, तो वहीं जिला भर के कई क्षेत्रों में तूफान ने जमकर कहर बरपाया। जिला भर के कई क्षेत्रों गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए खूब परेशान होना पड़ा। इसके लिए लोगों ने प्रदर्शन भी किए, यहां तक कि आईपीएच विभाग के कार्यालय का घेराव तक किया। उधर, स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आईपीएच विभाग की लापरवाही भी देखने को मिली। इसमें पेयजल योजना में लीकेज और शहर में गंदगी भरे स्थानों में पानी की पाइपों ने नालियों को भी ब्लॉक कर दिया है, जो कि स्मार्ट सिटी पर दाग लगा रहा है। मैदानों में प्रचंड गर्मी से बचने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ी क्षेत्रों के ट्रैकिंग स्थलों का रुख किया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का किया सार्थक

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के 61 मील से संबंध रखने वाले महिला एवं बाल विकास में बतौर जिला कार्यक्रम अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे रणजीत सिंह ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को ज़मीनी स्तर में सार्थक किया है। रणजीत सिंह ने बतौर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग लाहुल-स्पीति जनजातीय जिला में अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान उन्होंने जनजातीय क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में विशेष योगदान दिया। विशेष कार्यक्रमों के तहत जनजातीय क्षेत्र में महिलाओं-बच्चों को विकास से जोड़ा गया।   जिला ऊना में सबसे कम लिगांनुपात को सुधारने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जिला के ही कालेज की बेटी की आवाज में खूबसूरत कॉलर टोन बनाई, जो कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के फोन में संदेश देने लगी।

रिमझिम फुहारों में सैलानियों की अठखेलियां

देश सहित विश्व भर में महत्त्वपूर्ण पर्यटक बन चुके धर्मशाला की धौलाधार की वादियां देश-विदेशों के पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है। गर्मियों और छुट्टियों के दौरान हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचकर ट्रैकिंग और कैंप में सुकून के पल बिता रहे हैं। वहीं, जिला पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की पर्यटकों के लिए शुरू की गई अनूठी पहल फुहार भी पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है।

80 खिलाडि़यों ने दिया सीनियर टीम का ट्रायल

धर्मशाला –  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को जिला कांगड़ा सीनियर के टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में जिला भर के करीब 80 खिलाडि़यों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। ट्रायल में मौजूद कोचिंग स्टाफ ने खिलाडि़यों की प्रतिभा को इम्हितान लिया। कांगड़ा क्रिकेट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि जल्द ही इस ट्रायल का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद चयनित खिलाडि़यों का प्रिशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा।

 धर्मशाला के महत्त्वपूर्ण नंबर

उपायुक्त कांगड़ा – 01892-222103

अतिरिक्त उपायुक्त – 01892-223322

एडीएम कांगड़ा – 01892-223321

एसी कांगड़ा          – 01892-223319

एसडीएम धर्मशाला – 01892-223315

तहसीलदार  – 01892-223314

तहसीलदार इलेक्शन – 01892-223311

बीडीओ धर्मशाला – 01892-225820

पुलिस थाना – 01892-224883

क्षेत्रीय अस्पताल – 01892-222133

अग्निशमन विभाग – 01892-224992

रेडक्रॉस सोसायटी – 01892-224888

बिजली बोर्ड – 01892-222946

आईपीएच विभाग – 01892-224983

गगल एयरपोर्ट – 01892-232374

न्यायिक दूरभाष नंबर

जिला एवं सत्र न्यायालय – 01892-224878

महिलाओं-पुरुषों में सेंडल का बढ़ा क्रेज

जिला भर में गर्मियां और मानसून की होने वाली आहट को देखते हुए अब पुरुष और महिला सेंडल का चलन बढ़ने लगा है। इसमें युवाओं में भी काफी फैशनेवल सेंडल पहनने का क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग, महिलाएं और युवा अपनी-अपनी पंसद की सेंडल खरीद रहे हैं।

गर्मी में भागसूनाग झरना भी सूखा

जिला भर में प्रचंड गर्मी के प्रकोप में लोगों को पीने के पानी के लिए खूब परेशान होना पड़ा। राजधानी शिमला के बाद सबसे बड़े जिला के शाहपुर, चंगर एरिया और यहां तक की स्मार्ट सिटी धर्मशाला में भी पानी की कमी देखने को मिली। इससे लोगों ने विभाग के खिलाफ  प्रदर्शन और यहां तक की कार्यालय का भी घेराव किया। धर्मशाला में पानी की लीकेज और नालियों में पाइपों से फंसी गंदगी भी खूब चर्चा का विषय बना रहा। भागसूनाग वाटरफॉल  भी सूखने की कगार पर पहुंच गया है।

नीट परीक्षा में जिला के छात्र छाए

जिला कांगड़ा के छात्रों ने नीट परीक्षा में घोषित परिणाम में खूब कमाल दिखाया है। जिला मुख्यालय धर्मशाला के गुरु स्टडी सेंटर, एससीए अकादमी, आरसीसी सहित अन्य अकादमियों के दर्जनों छात्रों ने नीट की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की। अब जिला के कई युवा आगामी समय में डाक्टर बनकर देश और आम लोगों की सेवा करेंगे। वहीं, चांमुडा ई-विंग्ज अकादमी के छात्रों ने समुद्री इंजीनियरिंग में अपना स्थान बनाया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App