प्रदूषण फैलाने पर काटी बिजली

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

बीबीएन —औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत हररायपुर में प्रदूषण फैला रहे बेलगाम फार्मा उद्योग पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। बोर्ड द्वारा फार्मा उद्योग की बिजली काटने के आदेश जारी होने के बाद बिजली बोर्ड ने उक्त उद्योग का बिजली कनेक्शन काट दिया है। बताते चलें कि उक्त फ ार्मा उद्योग ने पिछले दिनों बारिश की आड़ में प्रदूषित पानी खुले में बहा दिया है, जिसकी शिकायत स्थानीय युवाओं ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से की और बोर्ड के अधिकारियों ने पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे। जांच के बाद बोर्ड ने उक्त उद्योग पर बड़ी कार्रवाई कर दी है।  यहां उल्लेखनीय है कि औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत  किशनपुरा और हररायपुर में कुछ बेलगाम उद्योगों द्वारा रात के अंधेरे और बारिश की आड़ में केमिकल युक्त पानी खुले में बहाया जाता है,जिसकी शिकायत स्थानीय युवाओं ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बद्दी से की थी। शिकायत के बाद बोर्ड की टीम जब हररायपुर पहुंची थी तो युवाओं ने हालात से उन्हें अवगत करवाया। युवाओं ने आरोप जड़ा था कि किशनपुरा व हररायपुर में बेलगाम उद्योग अवैध तरीके से पानी बहा रहे हैं। कभी टैंकरों के माध्यम से केमिकल युक्त पानी नदियों में छोड़ा जा रहा था तो कहीं रात के अंधेरे में गांव की पानी की निकासी की नालियों में केमिकल युक्त पानी बहाया जा रहा है। स्थानीस युवाओं अनवर अली, बलविंद्र सिंह, गुरपाल, भाग राम, गुरप्रीत, इकवाल खान, जय किशन, तरसेम लाल, विनोद कुमार व रफान ने कहा कि क्षेत्र में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में जुटे उद्योगों के खिलाफ वह आवाज बुलंद करते रहेंगे। युवाओं का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस कार्रवाई से अन्य बेलगाम उद्योगों को भी सबक मिलेगा। उधर राज्य प्रदूष्ण नियंत्रण बोर्ड के बद्दी स्थित अधिशाषी अभियंता अविनाश शारदा ने पुष्टि करते हुए बताया कि हररायपुर के फार्मा उद्योग में प्रदूषण संबंधी अनियमितताएं पाए जाने के बाद उद्योग का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। जल्द ही कुछ और उद्योगों पर इसी तरह की कार्रवाई होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App