मैहरे-बिझड़ी, घोड़ीधबीरी सड़क बनी आफत

By: Jun 30th, 2018 12:05 am

 बिझड़ी  —मैहरे-बिझड़ी-घोड़ीधबीरी  सड़क मार्ग वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इस सड़क मार्ग के बीचों-बीच बने बड़े-बड़े गड्ढे एक-एक फुट  तक गहरे हो चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इन गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी व पत्थर का इस्तेमाल विभागीय कर्मचारी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों व वाहन चालकों का आरोप है कि समस्या बारे कई बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान खींचा गया है, लेकिन बार-बार टालमटोल का ही सहारा लिया जाता है। कभी मौसम ठीक न होने का बहाना, कभी लोगों द्वारा घरों का पानी सड़कों पर छोड़ने का बहाना तो कभी पूरी सड़क के अपग्रेडेशन की बात विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाती है, लेकिन पिछले लगभग दो वर्षों से लगातार बड़े होते जा रहे गड्ढों को विभाग अभी तक भर नहीं पाया है। क्षेत्रवासियों में अनिल कुमार, विजय कुमार, तरसेम सिंह, रमन बन्याल, संजय कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार आदि का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इस सड़क मार्ग में पड़े बड़े-बड़े गड्ढों को भरने की गुहार लगाई है, परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। सड़कों पर बहता गंदा पानी स्वच्छता अभियानों की धज्जियां उड़ा रहा है, लेकिन प्रशासन को शायद इसकी कोई भी परवाह नहीं है। गुरुवार दिन भर हुई बरसात के चलते सड़क मार्ग पर पडे़ गड्ढों से परेशान होकर स्थानीय दुकानदारों ने स्वयं पानी निकालकर सड़क मार्ग को राहगीरों के चलने के लिए साफ किया है। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग बड़सर अनिल शर्मा  ने बताया कि मैहरे-घोड़ी धबीरी सड़क मार्ग के लिए 14 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। टेंडर अवार्ड करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही पूरी सड़क नए सिरे से तैयार कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App