योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं

By: Jun 1st, 2018 12:01 am

हरियाणा सहकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव का अधिकारियों से आग्रह

 पंचकूला— हरियाणा सहकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधु ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपनी वर्तमान गतिविधियों को बढ़ाकर बहुउद्देशीय गतिविधियों में बदलना होगा, जिससे वे अपने सदस्यों को अधिक से अधिक सेवाएं प्रदान कर लाभांवित कर सकें। संधु हरकोफैड द्वारा सहकारिताओं के एकीकृत विकास व सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय समितियों में बदलाव विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बैंक व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के लिए कृषि एवं बागवानी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को अपनाकर उन्हें लागू करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। इस मौके पर हरकोफैड के चेयरमैन रामेश्वर चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व बागवानी विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाने के लिए आयोजित किया गया है, ताकि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय समितियों में बदलकर  किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में कृषि व किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक डीके बेहरा ने केंद्र सरकार द्वारा नई केंद्रीय सेक्टर स्कीम प्रोमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमैंट ऑफ क्रोपरैजीडयू के बारे में जानकारी दी।  इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां भूपिंदर सिंह, प्रबंध निदेशक, मनोज बंसल व क्षेत्रीय निदेशक एनसीडीसी  अनिरूद्ध सिंह भी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App