वाहनों के प्रदूषण पर चंडीगढ़ प्रशासन अलर्ट

By: Jun 13th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ में बढ़ते वाहनों से हो रहे प्रदूषण का डाटा रखने के निर्देश चंडीगढ़ प्रशासन ने राज्य परिवहन प्राधिकरण को दिए हैं। इसके लिए उन्हें प्रदूषण की जांच न करने वाले वाहनों के डेटा एकत्र करने और शहर के सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को केंद्रीय सर्वर के साथ जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब शहर के सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को अपने ग्राहकों का डेटा ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यह प्रणाली एसटीए से जुड़ी होगी। ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार के सर्वे के अनुसार चंडीगढ़ में वाहनों का सबसे ज्यादा घनत्व है। शहर के प्रत्येक परिवार के पास औसतन दो या दो से अधिक वाहन हैं। इसके चलते शहर का हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदूषण जांच केंद्रों की औचक जांच भी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके द्वारा कोई फर्जी प्रदूषण प्रमाणपत्र जारी न किया जाए। ऐसी गतिविधियों से काफी हद तक प्रदूषण के नियत्रंण में मदद मिलेगी

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App