शारापोवा का सरेंडर

By: Jun 7th, 2018 12:08 am

मुगुरुजा के तूफानी खेल में उड़ी रूसी स्टार

पेरिस— स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए पूर्व नंबर एक रूस की मरिया शारापोवा को बुधवार को 6-2, 6-1 से पीटकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने 28वीं सीड शारापोवा से यह मुकाबला मात्र 70 मिनट में जीत लिया। शारापोवा अमेरिका की सेरेना विलियम्स के चौथे दौर का मैच छोड़ देने के कारण बिना एक शॉट खेले क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी, लेकिन अंतिम आठ के मैच में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मुगुरुजा की रूसी खिलाड़ी के खिलाफ चार मैचों में यह पहली जीत है। यहां 2016 में चैंपियन रह चुकी मुगुरुजा का सेमीफाइनल में नंबर एक रोमानिया की सिमोना हालेप और जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के बीच मैच की विजेता से मुकाबला होगा।

रोहन बोपन्ना हारे

पेरिस — भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलीन की 13वीं सीड जोड़ी को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और वेसेलीन को आठवीं सीड जोड़ी क्रोएशिया के निकोला मेक्टिच और आस्ट्रिया के एलेग्जेंडर पेया से 6-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App