शिमला में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By: Jun 29th, 2018 12:06 am

एक युवती समेततीन पंजाबी गिरफ्तार, एक लड़की छुड़ाई

शिमला— शिमला पुलिस ने गुरुवार को एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट बड़े-बड़े लोगों को कॉल गर्ल उपलब्ध करवाता था। ग्राहकों से एक रात के 25 से 30 हजार रुपए लिए जाते थे। पुलिस ने इस रैकेट को चलाने वाले एक महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक लड़की को रेस्क्यू किया गया है। पकड़े गए लोग पंजाब के रहने वाले हैं। दरअसल राजधानी की पुलिस को कुछ दिन पहले इसकी सूचना मिली थी कि एक बड़ा सेक्स रैकेट शिमला में ऑनलाइन संचालित हो रहा है जो कि सैलानियों को कॉल गर्ल उपलब्ध करवा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया, जिसने ऑनलाइन इस रैकेट से संपर्क किया। बताया जा रहा है कि यह रैकेट बाहरी फोन नंबरों से ही संपर्क करता था, ऐसे में पुलिस ने पहले दिल्ली की एक मोबाइल सिम खरीदी। इस सिम के जरिए रैकेट चलाने वालों से संपर्क किया। पुलिस ने इसके लिए एक फर्जी ग्राहक को तैयार किया, जिसने ऑनलाइन बुकिंग की और बाद में इसके सरगना से बात हुई। रैकेट संचालकों ने एक कॉल गर्ल को एक रात के लिए उपलब्ध करवाने के 25 हजार रुपए की मांग की, जो कि फर्जी ग्राहक ने स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने पेटीएम के माध्मय से 2000 की अग्रिम राशि इस रैकेट के संचालक द्वारा बताए खाते में डाली। यह रैकेट ग्राहकों को केवल कॉल गर्ल उपलब्ध करवाता था, जबकि होटलों की बुकिंग खुद ग्राहक करते थे। यही वजह है कि पुलिस के फर्जी ग्राहक ने मशोबरा के एक होटल के लिए एक कॉल गर्ल की बुकिंग करवाई। पुलिस के बताए गए होटल पर कॉल गर्ल के साथ दो पुरुष और एक लड़की आई। ये चारों एक गाड़ी में पहुंचे थे और जहां पहले से तैयार बैठी पुलिस ने इनको धर दबोचा। पुलिस की टीम ने वह गाड़ी भी जब्त की, जिसे कॉल गर्ल लाने, ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस ने छह मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी इनसे बरामद की है। पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया है, उनमें रैकेट का संचालक हरीश कुमार और इसका साथी सतविंदर है। ये दोनों पंजाब के खरड़ के बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने इनकी एक साथी को भी गिरफ्तार किया है, जो कि लुधियाना की बताई जा रही है। रेस्क्यू की गई लड़की भी पंजाब की है। उधर, एसपी शिमला ओमापति जमवाल ने कहा है कि पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक लड़की को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

शिमला कॉलगर्ल के नाम से थी एस्कार्ट सर्विस

पुलिस ने जिस रैकेट का भंडाफोड़ किया है, वह ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क करता था। इसके लिए शिमला कालगर्ल नाम से वेबसाइट चलाकर एस्कार्ट सर्विस दी जाती थी। इसके अधिकतर ग्राहक बाहरी राज्यों के सैलानी होते थे। एक रात के लिए यह रैकेट 25 से 30 हजार रुपए लेता था। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इस रैकेट के संपर्क में काफी संख्या में लड़कियां रहती थीं। पुलिस ने इसके सरगना हरीश का जो मोबाइल जब्त किया है, उसमें सैकड़ों लड़कियों के कांटेक्ट नंबर पाए गए हैं। पुलिस जांच के दौरान इन नंबरों को भी खंगालेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App